राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सड़क हादसे के LIVE डेमो से ट्रैफिक अवेयरनेस का संदेश - यातायात नियम

राजधानी में ट्रैफिक नियमों की अवेयरनेस के लिए शुक्रवार को जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ. ट्रैफिक पुलिस ने एनएसएस वॉलिंटियर्स और स्काउट गाइड्स के साथ मिलकर आमजन को जागरूक किया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एण्ड ऑर्डर अजयपाल लांबा और डीसीपी जयपुर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने युवाओं को सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों की पालना के लिए शपथ दिलाई.

Jaipur news, जयपुर की खबर
यातायात जागरूकता अभियान

By

Published : Dec 13, 2019, 8:28 PM IST

जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों में हुई अकाल मौत से कई परिवार उजड़ गए. इसके बाद भी आमजन जागरूक होने के बजाए लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर एनएसएस वॉलिंटियर्स और स्काउट गाइड्स ने जागरूकता का जिम्मा संभाला है. वॉलिंटियर्स सड़कों पर उतर कर आमजन को नुक्कड़ नाटक और हादसे की भयावह तस्वीरों के जरिए सचेत करने का प्रयास कर रहे हैं.

यातायात जागरूकता अभियान
जयपुर के रामबाग सर्किल पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एनएसएस वॉलिंटियर्स और स्काउट गाइड्स के साथ ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता अभियान शुरू किया. कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए हाथों में तख्तियां लिए स्काउट गाइड्स और एनएसएस वॉलिंटियर्स ने लोगों को यातायात नियमों की सख्ती से पालना का संदेश दिया. एनएसएस वॉलिंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें बढ़ते सड़क हादसों की वजह को दर्शाया गया.

पढ़ें- अंधड़ और ओलावृष्टि से बिगड़ा बिजली तंत्र, जयपुर शहर में ही 300 से अधिक शिकायतें दर्ज

सड़क हादसे का लाइव डेमो भी दिखाया गया, जिसमें 2 स्टूडेंट्स बिना हेलमेट पहने और कान में इयरफोन डाले बाइक ड्राइव करते हुए सड़क हादसे का शिकार हो जाते है. जिसके बाद उनके परिवार की स्थिति का भी चित्रण किया गया.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एण्ड ऑर्डर अजयपाल लांबा और डीसीपी जयपुर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने युवाओं को सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों की पालना करने की शपथ भी दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details