जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं. गहलोत सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, जिससे कोरोना का संक्रमण और नहीं फैले. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को एक नई पहल की शुरुआत की गई. जिला प्रशासन के 50 ईः रिक्शा जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में जाएंगे और जनता को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करेंगे.
बता दें, कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर जोगाराम के नेतृत्व जुटा हुआ है. रोज बैठक लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया जा रहा है. पुलिस प्रशासन को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं, ताकि जनता सड़कों पर नहीं घूमे, घर में ही रहे. जनता को और अधिक जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को नई पहल की शुरुआत की गई. इस पहल में जिला प्रशासन की ओर से 50 ई-रिक्शा लाउडस्पीकर के जरिए जयपुर शहर के अलग अलग इलाकों में हर गली-मोहल्लों में जनता को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करेंगे.