राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

देशभर में रिकॉर्ड मेंबरशिप हासिल करेगी भाजपा : अविनाश राय खन्ना - देश

प्रदेश में भाजपा की ओर से संगठन पर्व पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को भाजपा कार्यालय में सदस्यता विस्तारक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान अविनाश राय खन्ना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भाजपा देशभर में रिकॉर्ड मेंबरशिप हासिल करेगी.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना

By

Published : Jul 23, 2019, 9:33 PM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को संगठन पर्व पर सदस्यता अभियान विस्तारक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यशाला में सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने बताया कि भाजपा की ओर से संगठन पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जो चुनाव से पहले एक प्रक्रिया होती है. जिसके अंतर्गत 20 प्रतिशत मेंबरशिप बढ़नी चाहिए.

देशभर में रिकॉर्ड मेंबरशिप हासिल करेगी भाजपा : अविनाश राय खन्ना

अविनाश राय खन्ना ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता टोलियां बना कर जगह-जगह जा रहे हैं और बूथ लेवल पर मेंबरशिप बढा़कर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कई बूथों पर 100 तो कई बूथों पर 200 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवा रहे हैं. अविनाश राय खन्ना ने कहा कि मालवीय नगर में एक ई रिक्शा चलाने वाली महिला रोशनी साहू ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. जिसके चलते लोगों में संगठन और सरकार की लोकप्रियता नजर आ रही है. खन्ना ने कहा कि इस बार देश भर में भाजपा रिकॉर्ड मेंबरशिप हासिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details