राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, पुलिस थानों में जब्त वाहनों के निस्तारण का उठाया मुद्दा - Avinash Rai Khanna

बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर पुलिस थाने में बर्बाद हो रही संपत्ति का मामला उठाया है. पत्र के जरिए खन्ना ने सरकार का ध्यान पुलिस थानों में जब्त उन वाहनों की ओर आकर्षित किया है, जो समय के साथ कबाड़ हो रहे हैं.

Vehicle seized in police station, Letter written to CM Gehlot
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Jul 8, 2020, 7:14 PM IST

जयपुर.भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सभी प्रदेश को मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर पुलिस थानों में बर्बाद हो रही संपत्ति का मामला उठाया है. पत्र के जरिए सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के हवाले से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को यह पत्र लिखा गया है.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पत्र के जरिए खन्ना ने सरकार का ध्यान पुलिस थानों में जब्त उन वाहनों की ओर आकर्षित किया है, जो समय के साथ कबाड़ हो रहे हैं. खन्ना ने मांग की है कि इन वाहनों का अदालत के दिशा-निर्देशों के अनुसार जल्द ही निपटारा किया जाए, जिससे राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान ना हो.

पढ़ें-वकील साहब...पहले अपना चाइनीज मोबाइल छोड़ो, स्पॉन्सरशिप का विरोध बाद में करना...

थानों में बर्बाद हो रही करोड़ों की संपत्ति

खन्ना के अनुसार देशभर के पुलिस थानों में करोड़ों-अरबों रुपए के वाहन पड़े-पड़े कबाड़ हो रहे हैं. उनके अनुसार इन वाहनों पर भले ही मालिकाना हक किसी व्यक्ति विशेष का हो लेकिन ये संपत्ति राष्ट्र की है, जो बर्बाद हो रही है. उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा 451 और 457 के अधीन जब्त किए गए वाहनों के निस्तारण का वैधानिक प्रावधान है और केंद्र सरकार की ओर से भी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को इससे जुड़ी एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.

गौरतलब है कि यह पत्र केवल राजस्थान के मुख्यमंत्री को ही नहीं, बल्कि देश के तमाम प्रदेशों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों को लिखा गया है. जिससे पुलिस थानों में जब्त किए गए वाहनों को कबाड़ होने से बचाया जा सके और उसके निस्तारण के जरिए होने वाले राजस्व का उपयोग विकास के कार्यों में किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details