जयपुर. कांग्रेस पार्टी के 135वें स्थापना दिवस पर देश भर में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर रहे. इसी तरह जयपुर में भी कांग्रेस की ओर से पैदल मार्च निकाला गया. इस अवसर पर ईटीवी भारत से खास बात करते हुए AICC के महासचिव और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना जब हुई थी तो इसका मूल उद्देश्य था देश को आजाद करवाना और देश में एक ऐसा संविधान बनाना जो हर जाति, धर्म, समुदाय को साथ लेकर देश के विकास का काम करे.
अविनाश पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो संविधान विरोधी कानून पास किया है उससे देश में आक्रोश है. जाति धर्म को लेकर जो भेदभाव हो रहा है उससे देश के शांतिपूर्ण वातावरण पर गहरा असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान से देश की जनता का भरोसा उठे उससे पहले कांग्रेस देश की जनता में जागरूकता लाना चाहती है. साथ ही जनता से आह्वान करना चाहती है कि शांतिपूर्ण तरीके से इस अनैतिक कानून का विरोध करें.