नई दिल्ली/ जयपुर.राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए अधिसूचना जारी हो गई है, जिसके तहत उम्मीदवार के नामांकन की आखिरी तारीख 13 मार्च की है. हाल में मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी को लेकर अपना मत पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने रख दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी बहुत जल्द राज्यसभा की सीटों को लेकर अपना फैसला सुना सकती हैं.
राज्यसभा की 3 सीटों पर सोनिया गांधी लेंगी निर्णय: अविनाश पांडे
राज्यसभा की 3 सीटों के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. जिसके तहत उम्मीदवार के नामांकन की आखिरी तारीख 13 मार्च की है. ऐसा बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी बहुत जल्द राज्यसभा की सीटों को लेकर अपना फैसला सुना सकती हैं.
यह भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव 2020: 26 मार्च को होगा राज्य की 3 सीटों पर मतदान
हालांकि इन खबरों को गलत करार करते हुए राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कैबिनेट विस्तार को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन बहुत जल्द इस पर भी फैसला लिया जाएगा, क्योंकि राजस्थान मंत्रिमंडल में इस समय 5 सीटें खाली हैं जिसकी दावेदारी के लिए बहुत जल्द कांग्रेस पार्टी में चर्चा होगी.
मीडिया से बातचीत के दौरान अविनाश पांडे ने कहा राज्यसभा सीटों की दावेदारी के लिए राजस्थान कांग्रेस ने अपने मत से कांग्रेस अध्यक्ष को अवगत करवा दिया है. राजस्थान से राज्यसभा की 3 सीटों पर दावेदारी के लिए बहुत जल्द सोनिया गांधी फैसला लेने वाली है.