राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिन पायलट के TWEET पर अविनाश पांडे का RETWEET, कहा- आपने BJP के साथ मिलकर सत्य को काफी परेशान किया

गहलोत सरकार की ओर से सभी पदों से मुक्त किए जाने पर सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा कि 'सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं'. जिस पर कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने रीट्वीट करते हुए कहा कि 'आपने भाजपा के साथ मिलकर सत्य को काफी परेशान किया, लेकिन पराजित नहीं कर पाए ना आगे कर पाएंगे, सत्यमेव जयते'.

Rajasthan political crisis, Avinash Pandey retweeted
पायलट के ट्वीट पर अविनाश पांडे ने किया रीट्वीट

By

Published : Jul 14, 2020, 4:13 PM IST

जयपुर.राजस्थान में मंगलवार का दिन सियासी घटनाक्रम के इतिहास में याद रखा जाएगा. आज वह दिन है जब राजस्थान के इतिहास में सबसे लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी ने बगावत का झंडा उठाने पर अध्यक्ष पद से हटा दिया.

सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद से भी बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद सचिन पायलट ने अपने ट्विटर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री का पद हटा दिया है. साथ ही पायलट ने ट्वीट कर लिखा कि 'सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं'.

इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी और संगठन महामंत्री अविनाश पांडे ने लिखा कि 'सत्य वचन, आपने भाजपा के साथ मिलकर सत्य को काफी परेशान किया, लेकिन पराजित नहीं कर पाए न आगे कर पाएंगे, सत्यमेव जयते'. पांडे ने इस ट्वीट के जरिए सचिन पायलट और भाजपा की मिलीभगत की ओर इशारा किया है.

पढ़ें-LIVE : सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर...16 जुलाई को हो सकता है मंत्रिमंडल फेरबदल

डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस की कमान

बीते 3 दिनों से चल रही सियासी खींचतान में मंगलवार को नया भूचाल आ गया. बागी हुए राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट, कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा को कांग्रेस पार्टी ने उनके पदों से मुक्त कर दिया है. इसके साथ ही सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है.

वहीं, अब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. जिसके बाद डोटासरा ने अपना एक पद छोड़ने की इच्छा जताई है. ऐसे में अब जल्द कैबिनेट विस्तार की खबरें भी सामने आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details