राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा 'रण' : अविनाश पांडे की 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें सियासी खेल में आज क्या है खास - jaipur latest news

राजस्थान में राज्यसभा की रणभेरी बज चुकी है. सियासी सरगर्मियां अभी से तेज हो गई हैं. इसी बीच सोमवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज की आज की क्या रणनीतियां है. यह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर...

राजस्थान राज्यसभा चुनाव अपडेट, rajasthan rajyasabha election, rajyasabha election 2020
राजस्थान राज्यसभा चुनाव

By

Published : Jun 15, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Jun 15, 2020, 10:11 AM IST

जयपुर.राज्यसभा का रण पूरी तरह से सजकर तैयार हो चुका है. राजस्थान में राज्य सभा की 3 सीटों के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव को लेकर सियासत जारी है. 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा से इन तीन सीटों के लिए 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में सीएम गहलोत ने अपने और निर्दलीय विधायकों को क्रास वोटिंस से बचाने के लिए बाड़ेबंदी कर रखी है. राज्यसभा चुनाव से 10 दिन पहले से ही विधायकों को जयपुर के रिसोर्ट में रखा गया है.

अविनाश पांडे की 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस रिसोर्ट में बैठे-बैठे बोर हो चुके विधायकों ने अपना समय बिताने के लिए नई तरकीब निकाली है. सभी विधायक सेहत और तंदरूस्ती के लिए स्पोर्ट्स और योगा का सहारा ले रहे हैं. वहीं विधायकों को अर्थव्यवस्था के बारे में जानकारी देने के लिए सोमवार यानी आज एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाथ आज सुबह ही इस सेमिनार के लिए जयपुर पहुंच गई हैं. सुप्रिया श्रीनाथ आज के सेमिनार में देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर व्याख्यान देंगी.

विधयकों का योगा की तरफ बढ़ रहा रूझान

यह भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव का 'रण': राज्य में सियासी पारा चरम पर, शब्दों के बाण से बिछाते रहे बिसात

दोपहर 12 बजे होने वाली सेमिनार में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सह प्रभारी, विवेक बंसल, एआईसीसी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सहित कई आला नेता भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था को लेकर व्याख्यान देंगी. साथ ही मोदी सरकार की नाकामयाबियों से विधायकों को अवगत करवाएंगी. सेमिनार करीब 2 घंटे तक चलेगी.

समय बिताने के लिए स्पोर्ट्स का ले रहे सहारा

कांग्रेस नेताओं की मानें तो पार्टी की रीति-नीति और सिद्धांत बताने के लिए भी कई सेशन होटल में रखे गए हैं. वहीं आज करीब 11:30 बजे राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी और एआईसीसी महासचिव अविनाश पांडे भी मीडिया से रूबरू होंगे.

विधायक खेल कूद और योगा का लेंगे सहारा

रिसोर्ट में रह रहे विधायकों ने अपना समय बिताने के लिए आज भी खेल कूद और योगा का सहारा लेंगे. रविवार को भी कई विधायकों ने क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल में अपने हाथ आजमाए, तो कई विधायक योगा करते हुए दिखाई दिए. वहीं कांग्रेस के विधायकों ने शाम को संगीत संध्या का कार्यक्रम कर अपने सुरों का जादू बिखेरा. गौरतलब है कि 19 जून को मतदान होना है तब तक सभी विधायकों को रिसोर्ट में ही रहना होगा.

Last Updated : Jun 15, 2020, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details