जयपुर.कांग्रेस ने तीन राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले व्यापक सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया है. इस संदर्भ में 12 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक होगी. इस बात की जानकारी प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने दी.
पार्टी महासचिवों-प्रभारियों की बैठक के बाद राजस्थान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती सभी प्रदेशों में मनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को सभी राज्यों में पदयात्राओं का आयोजन होगा और एक सप्ताह तक कई कार्यक्रम आयोजित किेए जाएंगे.