राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gold and Silver Price: डेढ़ महीने में सोने के दाम में औसत 350 और चांदी के दाम में 3500 रुपये की आई कमी - जयपुर हिंदी न्यूज

सोने और चांदी के दामों (Gold and Silver Price) में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जयपुर सर्राफा बाजार (Sarafa Market) के अनुसार पिछले डेढ़ महीने में सोने के दाम में औसत 350 और चांदी के दाम में 3500 रुपये की कमी दर्ज की गई है.

Gold rate today, Gold and Silver Price
सोने और चांदी के दामों में गिरावट

By

Published : Aug 8, 2021, 5:26 PM IST

जयपुर. सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. सोने के दाम अपने उच्चतम शिखर पर बने हुए हैं. जानकारी के अनुसार अनलॉक के बाद से ही सोने के दामों (Gold rate today) में तेजी देखने को मिल रही है. सोने के दाम 48 से 50 हजार रुपये के बीच बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार 18 जून से प्रदेश में बाजार खुलने लगे थे. 28 जून को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम जारी किए गए. जिसमें सोने के दाम 48600 रुपए प्रति ग्राम दर्ज किए गए थे. वहीं चांदी के दाम 70700 रुपये दर्ज किए गए. जिसके बाद इन दोनों की धातुओं के दामों में तेजी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें.Weather Update : राजस्थान के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

22 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो 18 जून को 22 कैरेट (जेवराती सोना) सोने के दाम 46310 किए गए. वहीं अब डेढ़ महीने का समय बीतने के बाद अभी तक सोने के दाम में 350 रुपए की कमी दर्ज की गई है. सोने के दाम 48000 से नीचे आने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. चांदी के दाम में 3500 रुपये की कमी दर्ज की गई है.

हाल ही में सोने के दाम 48250 प्रति ग्राम और चांदी के दाम 67200 प्रति किलो दर्ज किए गए हैं. सर्राफा बाजार से जुड़े कारोबारियों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार से आने वाले सोने और कीमत तेजी आई है. जिससे दोनों धातुओं की कीमत में उछाल देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें.Horoscope Today 8 August 2021 राशिफल : वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, कुम्भ राशि वालों को हो सकता है बड़ा लाभ

सोने की कीमत में शनिवार को 800 रुपए और चांदी की कीमत में 1800 रुपए की कमी आई है. 800 रुपए की कमी के साथ सोने की कीमत 48,250 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं चांदी की कीमत में 1,800 रुपए की कमी हुई और चांदी की कीमत बढ़कर 67,200 रुपए प्रति किलो हो गई है.

बाजारों में लौट रही रौनक

जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि आने वाले दिनों में व्यापार और बढ़ेगा. इन दोनों धातुओं के दामों की बिक्री में बढ़ोतरी भी होगी. सोने के दाम में बीते 1.5 महीने में 2 दिन ही सोने के दाम स्थिर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details