जयपुर.टोक्यो पैरालंपिक खेलों में देश का नाम रौशन करने वाली अवनी लेखरा को 3 नवंबर से 18 नवंबर तक यूएई में आयोजित होने वाली पैराशूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के (Paralympian and rifle shooter Avani Lekhara) कुछ इवेंट में पार्टिसिपेट करने से रोक दिया गया है. पीसीआई ने अपने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि अवनी ने सिर्फ R2 और R8 इवेंट के लिए क्वालीफाई किया है. ऐसे में अवनी पैरा शूटिंग के चार इवेंट में से महज 2 इवेंट में ही हिस्सा ले पाएंगी.
अवनी के पिता ने एक पत्र पीसीआई को लिखा और अन्य दो इवेंट में भी भाग लेने की गुजारिश (Avani Lekhara asked for 3 lakh By PCI) की. इसके बाद नियमों का हवाला देते हुए पीसीआई ने यह कह दिया कि अवनी को 3 लाख 7 हजार रुपये जेब से खर्च करने होंगे तभी वह R3 और R6 इवेंट में हिस्सा ले सकती हैं. इसके अलावा अवनी टूर्नामेंट के दौरान अपना पर्सनल कोच भी नहीं रख सकती हैं. आमतौर पर किसी भी शूटिंग टूर्नामेंट में अवनी 10 मीटर और 50 मीटर की पैरा शूटिंग के R2, R3, R6 और R8 में हिस्सा लेती हैं. जबकि पीसीआई के नियम के अनुसार किसी भी खिलाड़ी को क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम पॉइंट की आवश्यकता होती है. ऐसे में पीसीआई की ओर से अवनी लेखरा को R3 और R6 इवेंट में हिस्सा लेने से फिलहाल रोक दिया गया है.
पीसीआई का संविधान :पीसीआई के संविधान के अनुसार पैरा खिलाड़ी यदि किसी एक इवेंट के लिए क्वालीफाई (Lekhara denied Participating in UAE Championship) कर लेता है तो वह उसी टूर्नामेंट के अन्य इवेंट के लिए भी क्वालीफाई माना जाता है. इसके अलावा यदि खिलाड़ी खेल के एलीट वर्ग में शामिल है तो उस खिलाड़ी को 3 पॉइंट्स का एडवांटेज दिया जाता है. R3 इवेंट की अगर बात करें तो वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 633.2 अंकों का क्वालीफाइंग क्राइटेरिया माना गया है. जबकि R3 में अवनी के 631.8 प्वाइंट हैं. ऐसे में अवनी के पिता ने दावा किया है कि यदि संविधान के अनुसार अवनी को एडवांटेज दिया जाए तो वह अन्य दो इवेंट के लिए भी क्वालीफाई कर रही हैं. क्योंकि 3 पॉइंट्स के एडवांटेज के बाद अवनी R3 और R6 इवेंट के लिए भी आसानी से क्वालीफाई कर रही हैं.