राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पैराशूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से अवनी लेखरा को रोका, चैंपियनशिप खेलने के बदले मांगे 3 लाख रुपये - Rajasthan Hindi news

टोक्यो पैरालंपिक खेलों में इतिहास रचने वाली राजस्थान की अवनी लेखरा पर पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) के नियम भारी पड़ रहे हैं. नियमों का हवाला देकर पीसीआई ने यूएई में आयोजित होने वाली पैराशूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के कुछ इवेंट में अवनी को पार्टिसिपेट करने से रोक दिया है. वहीं इवेंट में हिस्सा लेने के लिए 3 लाख रुपये की मांग की है.

राजस्थान की अवनी लेखरा
राजस्थान की अवनी लेखरा

By

Published : Oct 17, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 5:43 PM IST

जयपुर.टोक्यो पैरालंपिक खेलों में देश का नाम रौशन करने वाली अवनी लेखरा को 3 नवंबर से 18 नवंबर तक यूएई में आयोजित होने वाली पैराशूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के (Paralympian and rifle shooter Avani Lekhara) कुछ इवेंट में पार्टिसिपेट करने से रोक दिया गया है. पीसीआई ने अपने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि अवनी ने सिर्फ R2 और R8 इवेंट के लिए क्वालीफाई किया है. ऐसे में अवनी पैरा शूटिंग के चार इवेंट में से महज 2 इवेंट में ही हिस्सा ले पाएंगी.

अवनी के पिता ने एक पत्र पीसीआई को लिखा और अन्य दो इवेंट में भी भाग लेने की गुजारिश (Avani Lekhara asked for 3 lakh By PCI) की. इसके बाद नियमों का हवाला देते हुए पीसीआई ने यह कह दिया कि अवनी को 3 लाख 7 हजार रुपये जेब से खर्च करने होंगे तभी वह R3 और R6 इवेंट में हिस्सा ले सकती हैं. इसके अलावा अवनी टूर्नामेंट के दौरान अपना पर्सनल कोच भी नहीं रख सकती हैं. आमतौर पर किसी भी शूटिंग टूर्नामेंट में अवनी 10 मीटर और 50 मीटर की पैरा शूटिंग के R2, R3, R6 और R8 में हिस्सा लेती हैं. जबकि पीसीआई के नियम के अनुसार किसी भी खिलाड़ी को क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम पॉइंट की आवश्यकता होती है. ऐसे में पीसीआई की ओर से अवनी लेखरा को R3 और R6 इवेंट में हिस्सा लेने से फिलहाल रोक दिया गया है.

पैराशूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से अवनी लेखरा को रोका.

पीसीआई का संविधान :पीसीआई के संविधान के अनुसार पैरा खिलाड़ी यदि किसी एक इवेंट के लिए क्वालीफाई (Lekhara denied Participating in UAE Championship) कर लेता है तो वह उसी टूर्नामेंट के अन्य इवेंट के लिए भी क्वालीफाई माना जाता है. इसके अलावा यदि खिलाड़ी खेल के एलीट वर्ग में शामिल है तो उस खिलाड़ी को 3 पॉइंट्स का एडवांटेज दिया जाता है. R3 इवेंट की अगर बात करें तो वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 633.2 अंकों का क्वालीफाइंग क्राइटेरिया माना गया है. जबकि R3 में अवनी के 631.8 प्वाइंट हैं. ऐसे में अवनी के पिता ने दावा किया है कि यदि संविधान के अनुसार अवनी को एडवांटेज दिया जाए तो वह अन्य दो इवेंट के लिए भी क्वालीफाई कर रही हैं. क्योंकि 3 पॉइंट्स के एडवांटेज के बाद अवनी R3 और R6 इवेंट के लिए भी आसानी से क्वालीफाई कर रही हैं.

पढ़ें. Shooting World Cup: अवनी लेखरा की मां और कोच का वीजा हुआ क्लियर, अब पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग ले पाएंगी शूटर

पैसों की डिमांड :अवनी के पिता ने पत्र पर पीसीआई की ओर से जवाब आया कि यदि अवनी अन्य इवेंट में (UAE Parachuting World Championship) हिस्सा लेती हैं तो उन्हें अपने खर्चे पर यूएई में रहना होगा. इसके लिए 3 लाख से अधिक रुपए का एस्टीमेट बनाकर पीसीआई ने भेज दिया. जिसमें यूएई आने-जाने, रहने, खाने सहित अन्य खर्चों को शामिल किया गया है. इसके बाद अब अवनी के सामने R3 और R6 में भाग नहीं लेने की समस्या खड़ी हो चुकी है. मामले को लेकर अवनी लेखरा के कोच चन्द्र शेखर का कहना है कि पिछली बार हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप और टोक्यो पैरालंपिक में अवनी ने सभी चार इवेंट में हिस्सा लिया था. लेकिन इस बार पीसीआई नियमों का हवाला देकर उन्हें बाहर करने की तैयारी कर रहा है.

खेल मंत्री से करेंगे बात :मामले को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि अवनी ने देश के लिए मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है. अब बेवजह के नियम का हवाला देकर यदि खिलाड़ी को किसी भी इवेंट में भाग लेने से रोका जा रहा है तो यह गलत बात है. ऐसे में मैं खुद केंद्रीय खेल मंत्री से इस बारे में बातचीत करूंगा. इसके अलावा अवनी के पिता से मामले की पूरी जानकारी लूंगा.

Last Updated : Oct 17, 2022, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details