जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चा तेज हो गई है. एसओजी ने राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रयास को लेकर एफआईआर दर्ज करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस मामले पर बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए नदबई से विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने इस पर नाराजगी जताते हुए भाजपा पर निशाना साधा है.
विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चा पर कांग्रेस के 26 विधायक संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए कह रहे हैं कि प्रदेश में सरकार को अस्थिर करने के लिए नेताओं के खरीद-फरोख्त का प्रयास हो रहा है. विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि जिस सूझबूझ के साथ कांग्रेस विधायकों ने पार्टी के साथ आस्था दिखाते हुए राज्यसभा में अपने कैंडिडेट को जिताया है वह काबिले तारीफ है. लेकिन एक बार फिर प्रदेश में सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा की ओर से कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे हैं.