जयपुर. यदि आप अपना लाइसेंस बनवाने जगतपुरा आरटीओ कार्यालय जा रहे हैं, तो आपके लिए यह जरूरी सूचना है. यह खबर सभी लाइसेंस आवेदकों से जुड़ी हुई है. जहां बीते कुछ समय से ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक को लेकर लगातार विवाद देखने को मिल रहा था और इसके खिलाफ लगातार आक्रोश भी दिखाया जा रहा था. उस पर अब परिवहन विभाग की ओर से एक सख्त कदम उठाते हुए प्रदेश में ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक को मंगलवार से शुरू किया जाएगा.
पढ़ेंःश्रीगंगानगर : लोक परिवहन के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने की हड़ताल...अनूपगढ़ में खत्म हुई हड़ताल
बता दें कि अब जो भी व्यक्ति अपना परमानेंट लाइसेंस बनवाने या लाइसेंस रिन्यूअल के लिए जगतपुरा एआरटीओ कार्यालय जाएगा उसको ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर अपनी गाड़ी चला कर दिखानी होगी. उसके बाद ही उस व्यक्ति का अब लाइसेंस जारी हो सकेगा. इसको लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन की और से आदेश भी जारी कर दिया गए है. बता दें कि आदेश में लिखा है, कि सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए और चालक लाइसेंस जारी करने में वस्तुनिष्ठ चालन समक्ष का परीक्षण को यानी ऑटोमेटिक ड्राइविंग को कल से शुरू किया जाएगा.