जयपुर. शहर के तमाम प्रमुख चौराहों और मार्गों पर लगे हुए इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कैमरे (Traffic management system cameras) लगभग खराब पड़े हुए हैं. जिसके चलते सड़क पर उत्पन्न होने वाली यातायात से संबंधित परेशानियों की सूचना ट्रैफिक कंट्रोल रूम (Traffic control room) को नहीं मिल पा रही है. साथ ही यातायात नियमों (Traffic rules) का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी उचित एक्शन नहीं लिया जा रहा है.
लंबे समय से खराब चल रहे आईटीएमएस कैमरों (ITMS cameras) को सही करने के लिए जयपुर पुलिस के आला अधिकारी लगातार कैमरों का रखरखाव करने वाली कंपनी को अवगत करवा रहे हैं, बावजूद इसके कैमरों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि हाल ही में राजधानी के गुर्जर की थड़ी और 200 फीट बाईपास चौराहे पर यातायात के सुगम संचालन और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कैमरे लगाए गए हैं. हालांकि शहर में अन्य प्रमुख चौराहों और मार्गों पर लगे हुए कैमरे काफी लंबे समय से खराब चल रहे हैं.