राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: गुरु पुष्य नक्षत्र पर कल खरीदारी का शुभ संयोग, आज से योग शुरू - shopping on Guru Pushya Nakshatra

साल 2021 का दूसरा गुरु पुष्य नक्षत्र कल है. ऐसे में गुरु पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करना ना सिर्फ शुभ रहता है बल्कि इसका फायदा लंबे समय तक मिलता है. यह योग 25 फरवरी गुरुवार को बन रहा है. इस दिन सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी रहेंगे.

दूसरा गुरु पुष्य नक्षत्र कल, jaipur news
साल 2021 का दूसरा गुरु पुष्य नक्षत्र कल

By

Published : Feb 24, 2021, 6:55 PM IST

जयपुर.साल 2021 का दूसरा गुरु पुष्य नक्षत्र कल है. ऐसे में गुरु पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करना ना सिर्फ शुभ रहता है बल्कि इसका फायदा लंबे समय तक मिलता है. यह योग 25 फरवरी गुरुवार को बन रहा है. इस दिन सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी रहेंगे. वही दोपहर तक गुरु पुष्य नक्षत्र रहेगा. इसके एक दिन पूर्व यानी आज दोपहर बाद यह योग शुरू हो चुका है.

यह भी पढ़े:भंवरी देवी मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश, जल्द से जल्द पूरे करें बयान मुलजिम

ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार भगवान विष्णु के आधिपत्य वाले इस दिन गुरुवार को पुष्य नक्षत्र योग होने से उसकी शुभता बढ़ गई है. इसे 27 नक्षत्रों में पुष्य को सर्वाधिक शुभ माना जाता है, जो कि कल दोपहर 1.15 बजे तक रहेगा. इस समय में नए व्यापार का आरंभ, खरीद-फरोख्त की जा सकती है. इस नक्षत्र को तिष्य और अमरेजय के नाम से भी जाना जाता है. तिष्य का मतलब शुभ-मांगलिक और अमरेजय का मतलब देवताओं की ओर से पूजित होगा.

यह भी पढ़े:जयपुर : दाल मिल में लगी आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

वही कल के दिन माघ महीने की तेरस तिथि रहेगी. वही चंद्रमा अपनी ही राशि यानी कर्क में रहेगा, जिससे इस दिन की शुभता और बढ़ जाएगी. गुरु पुष्य नक्षत्र खरीद-फरोख्त, शुभ कार्य और पूजा-पाठ के लिए यह दिन शुभ और मंगलकारी रहेगा. ऐसे में शुभ योग में भूमि, भवन और वाहन खरीदी के साथ ही नया कारोबार शुरू करना श्रेष्ठ रहेगा. क्योंकि यह शनिदेव का नक्षत्र होता है. गुरु और शनि आपस में समभाव रखते है तो मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई चीज लंबे समय तक टिकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details