जयपुर.बड़ी चौपड़ पर परंपरा का निर्वाह करते हुए कांग्रेस और बीजेपी ने झंडा रोहण किया. कांग्रेस की ओर से जहां सीएम अशोक गहलोत ने तिरंगा फहराया तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने बीजेपी की ओर से ध्वजारोहण किया. इस मौके पर माथुर ने कहा कि सही मायनों में इस बार देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. क्योंकि, पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद- 370 को हटाया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 5 अगस्त भी अब 15 अगस्त और 26 जनवरी की तरह मनाया जाएगा.
अब 5 अगस्त जम्मू-कश्मीर की स्वाधीनता दिवस के रुप में मनाया जाए : ओम माथुर - जयपुर न्यूज
देशभर में आज 73वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने कहा कि 15 अगस्त और 26 जनवरी की तरह अब 5 अगस्त भी जम्मू-कश्मीर की स्वाधीनता के रूप में मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः राजनीति प्रतिद्वंदी को राजनीति शत्रु न समझा जाएः उपराष्ट्रपति
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लेकर भी कहा कि नेहरू की गलती के कारण जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद- 370 लगी और बीजेपी ने वादा किया था कि वह यह धारा हटाएगी. यह अनुच्छेद हटने के बाद आज जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया है. ध्वजारोहण के इस कार्यक्रम में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक सतीश पूनिया, शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता अन्य लोग मौजूद रहे. बीजेपी के इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में जहां बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे. वहीं कुछ नेता ऐसे भी थे जो कार्यक्रम में नहीं पहुंचे या फिर ध्वजारोहण के बाद नजर आए.