जयपुर. राजस्थान में राजनीतिक उठापटक के दौरान एक के बाद एक ऑडियो वायरल हुए थे. इन ऑडियो के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्य सचेतक महेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एसीबी में मुकदमा दर्ज करवाया था. अब नगर निगम चुनाव में भी उसी तरीके से भाजपा की महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव का कथित ऑडियो वायरल हुआ है.
केंद्रीय मंत्री शेखावत पर साधा निशाना 'केंद्रीय मंत्री पर लगाया गया आरोप सही'
इस ऑडियो के वायरल होते ही भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस पहले भी आरोप लगा चुकी है, लेकिन साबित कुछ नहीं कर पाई. इस मामले पर बोलते हुए राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि सोमवार को आया ऑडियो भी सही है और इससे पहले जो आरोप कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगाए गए थे वह भी सही थे.
पढ़ें-हॉर्स ट्रेडिंग का कथित वायरल ऑडियो पर बोले खाचरियावास, कहा- BJP का दोहरा चरित्र...जनता इस पार्टी को परमानेंट खारिज करे
'कांग्रेस का आरोप अगर गलत साबित होता है तो करें मानहानि का दावा'
महेश जोशी ने कहा कि अगर गजेंद्र सिंह शेखावत सही हैं तो फिर वह अपना वॉइस सैंपल क्यों नहीं देते हैं. अगर वॉइस सैंपल में कांग्रेस का आरोप गलत साबित होता है तो वह उनपर मानहानि का दावा करें. अगर शेखावत अपना सैंपल नहीं देते हैं तो इसका मतलब साफ है कि वह इस मामले को अपने प्रभाव से हटवाना चाहते हैं. मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि अब भाजपा का एक और मॉडल अस्तित्व में आ गया है, जिसे खरीद-फरोख्त का मॉडल कहा जाता है. यही काम भाजपा अब पार्षद जैसे छोटे चुनाव में भी करती दिखाई दे रही है.
पढ़ें-मेयर प्रत्याशी के पति के खिलाफ पार्षदों की खरीद-फरोख्त की शिकायत ACB में दर्ज, कथित ऑडियो टेप भी आए सामने
'हम किसी पार्षद की खरीद-फरोख्त में भरोसा नहीं करते हैं'
वहीं, नगर निगम चुनाव को लेकर उन्होंने साफ किया कि नगर निगम हेरिटेज में कांग्रेस अपना बोर्ड आसानी से बना लेगी, लेकिन जयपुर ग्रेटर में भाजपा पार्षद अंतरात्मा के आधार पर अपना वोट दें. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन हमने यह साफ कर दिया कि ना हम किसी पार्षद की खरीद-फरोख्त में भरोसा करते हैं और ना ही हम ऐसा करेंगे.