जयपुर.प्रदेश में सियासी पारा लगातार गरमाता जा रहा है. अब सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक वायरल ऑडियो पर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति सड़क मरम्मत का काम नहीं होने से फोन पर बात करते हुए नाराज होकर ठेकेदार से पैसे लेने की बात कह देते हैं. भाजपा विधायकों और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इसी वायरल ऑडियो को आधार बनाते हुए प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया है.
वायरल ऑडियो पर गरमाई सियासत, भाजपा प्रवक्ता ने गहलोत सरकार पर लगाए ये आरोप
भाजपा ने एक वायरल ऑडियो को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि प्रदेश में ना तो कांग्रेस सरकार संवेदनशील है और ना ही पारदर्शी और जवाबदेह है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर ऑडियो का वायरल होना और उस ऑडियो में व्यक्ति की ओर से कबूल करना की समय अवधि के अंदर क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क की शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि ठेकेदार से 20 लाख रुपए लिए हैं. ये बात अपने आप में भ्रष्टाचार की कहानी बयां करता है.
शर्मा के अनुसार एक तरफ मुख्यमंत्री कहते हैं कि मेरी सरकार संवेदनशील और पारदर्शी के साथ जवाबदेह है. लेकिन ना तो कांग्रेस सरकार संवेदनशील है और ना ही पारदर्शी और जवाबदेह है.