जयपुर. मध्यप्रदेश में सियासी घमासान चरम पर है. वहां सरकार बचाने और बनाने की जुगत के बीच विधायकों की बाड़ेबंदी और बहुमत के आंकड़े को हासिल करने का खेल जारी है. एमपी में जारी इस घमासान के बीच राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ने के साथ ही चर्चाओं का बाजार भी गरम हो गया है. हालांकि, इस वायरल हुए ऑडियो की सत्यता को लेकर ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो में कथित तौर पर विराट नगर से भाजपा के पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा कांग्रेस के पूर्व विधायक रामचंद्र सराधना को फोन पर कुछ जानकारी देते सुनाई दे रहे हैं. ऑडियो में पावटा में हुए कार्यक्रम के दौरान भिंडा से स्थानीय कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर की हुई बातचीत के घटनाक्रम को लेकर बात हो रही है. इस बातचीत में सचिन पायलट के नाम का भी जिक्र है.
पढ़ें-सतीश पूनिया ने अपने निवास पर मास्क लगाकर की जनसुनवाई
बताया जा रहा है कि कांग्रेस और भाजपा के दो पूर्व विधायकों के बीच हुई इस बातचीत की रिकॉर्डिंग को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. जिसके बाद में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. साथ ही कई तरह के कयासों के बीच चर्चाओं का दौर जारी है. इस संबंध में जब पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा से फोन पर बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि 'सराधना जी' कोई जानकारी मांग रहे थे, जो दे दी है, इसमें क्या हर्ज है.
कथित ऑडियो में हुई बातचीत
रामचंद्र सराधना- हां फूलचंद जी भिंडा साहब..बताओ काई केबों चा रहा छा..
फूलचंद भिंडा- कल राजेंद्र जी यादव थे...मै था
रामचंद्र सराधना- राजेंद्र यादव कोटपुतली वाले एमएलए साहब
फूलचंद भिंडा- हां
रामचंद्र सराधना- हां फिर
फूलचंद भिंडा- कार्यक्रम खत्म हो गया तब आपका विधायक आया था
रामचंद्र सराधना- कौन
फूलचंद भिंडा- इंद्रराज
मैं राजेंद्र बाहर निकल रहे थे तो बोले कि अरे..फोटो वालों इधर आओ..फोटो खींचो गुरुजी के साथ मैं भी गुरुजी की पार्टी में जा रहा हूं..
रामचंद्र सराधना- अच्छा अच्छा
फूलचंद भिंडा- तो वो..बोले चाय पीनी है... बैठक थी तो उसमे चले गए,, तो वहां कुलदीप भी आ गया,, तो वह राजेंद्र जी भी बोले एक जगह बैठ जाओ, तो मैंने कहा मैं तो कौनू बैठा भाई.. मैं तो इस सिद्धांत के ही खिलाफ हूं.. पाटी तोड़ तोड़ सरकार बनाओ..
रामचंद्र सराधना- हूँ.. कौन बोला आप
फूलचंद भिंडा- हां फिर वह बोला कि गुरु जी वास्तव में मजाक की बात नहीं है, अखबारों में भी आ रहा है और सोशल मीडिया में भी चल रहा है..
रामचंद्र सराधना- अच्छा
फूलचंद भिंडा- इतनी सी बात कही फिर वह कुलदीप भी आ गया तब तक,वह भी टाइम पर नहीं पहुंचा था फिर कुलदीप को राजेन्द्र जी ने कहा एक कुलदीप तुम तो आ जाओ इधर तुम तो पुराने कांग्रेसी रहे हो...उन्होंने कहा गुरु जी आशीर्वाद देंगे तब आऊंगा