राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हर गली-मोहल्ले तक पहुंच रहा है, राजस्थानी भाषा में कोरोना बचाव का ऑडियो संदेश - Corona awareness in Rajasthani language

राजधानी जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अब जन जागरूकता अभियान तेज कर दिया है. जिला प्रशासन की ओर से जयपुर शहर के गली-मोहल्लों में ई-रिक्शा के जरिए राजस्थानी भाषा में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Corona awareness in Rajasthani language, राजस्थानी भाषा में कोरोना जागरूकता
कोरोना बचाव का ऑडियो संदेश

By

Published : Aug 2, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 10:52 PM IST

जयपुर. कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जयपुर प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. राजधानी वासियों को कोरोना से बचाने लिए बनाए गए नियमों की पालना के लिए जिला प्रशासन ई-रिक्शा के जरिए लोगों को हर गली और मोहल्ला में जागरूक कर रहा है.

कोरोना बचाव का ऑडियो संदेश

इसके लिए ई-रिक्शा चालक कोरोना से बचाव की जानकारी वाली टी-शर्ट पहनकर और मुंह पर मास्क लगाकर लोगों तक यह जानकारी पहुंचा रहे हैं. जल्द ही रोजाना घरों तक पहुंचने वाले नगर निगम के वाहन भी इस मुहिम से जुड़ेंगे.

ऑडियो संदेशों के जरिए जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने भी जयपुर वासियों से अपील की है कि, वे हमेशा मास्क पहनकर ही बाहर निकलें साथ ही बाहर खुले में नहीं थूकें और सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.

सभी ई-रिक्शा चालकों के साथ सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक भी लगाए गए हैं, जो जन सामान्य को कोरोना से बचाव के उपाय वाले पंपलेट वितरित करेंगे. पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से स्वयं सेवकों की ओर से लोगों को कोविड से बचाव के नियमों की पालना के बारे में बताया जा रहा है.

राज्य सरकार के स्तर पर माना जा रहा है कि, कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा और अंतिम उपाय जन जागरूकता ही है. कोविड आपदा के कुशल प्रबंधन, कोरोना के कारण होने वाली मौत की कम दर और अच्छी रिकवरी रेट के कारण जनसामान्य में लापरवाही देखी जा रही है. इसी कारण कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, और इसे देखते हुए 22 जून से 7 जुलाई तक विशेष जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया था.

पढ़ें- जयपुर में फिलहाल नहीं लगेगा लॉकडाउन

1 जुलाई से 31 अगस्त तक एक जिला स्तरीय प्रदर्शनी भी बनीपार्क स्थित राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगाई गई है. इस प्रदर्शनी को सैकड़ों लोग अब तक देख चुके हैं. इसी कड़ी में ऑडियो संदेशों के माध्यम से शहर के हर गली मोहल्ले बाजार में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने की मुहिम भी शुरू कर दी गई है.

ई-रिक्शा के जरिए राविवार को चित्रकूट, धवास, गिरधारीपुरा, गांधी पथ, गांधी नगर, बजाज नगर, टोंक फटक, लालकोठी, महेश नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, बाई जी की कोठी, जगतपुरा, मुरलीपुरा, पीतल फैक्ट्री, विद्याधार नगर, लोहामंडी क्षेत्र में कोरोना से बचाव के संदेशों का प्रचार किया गया.

पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 1167 नए केस, कुल आंकड़ा 44,410...अब तक 706 की मौत

CM ने दिए थे निर्देश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक में दिए गए, निर्देशों की पालना में राज्य के सभी जिलों में सार्वजनिक माइक सिस्टम से उद्घोषणा कर आमजन को कोरोना बचाव के लिए जागरूकता संदेश दिया जा रहा है. यह सिस्टम सभी जिलों में शुरू कर दिया गया है.

जनसंपर्क आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में शहरी क्षेत्रों में आमजन तक कोरोना जागरूकता संदेश पहुंचाने के लिये प्री रिकॉर्डेड ऑडियो और व्यक्तिगत उद्घोषणा द्वारा जागरूकता संदेश दिया जा रहा है. इस कार्य के लिए सभी जिलों में सेंट्रलाइज कोरोना जागरूकता संदेश भी भिजवाए गए हैं.

महेंद्र सोनी ने बताया कि सभी जिला कलेक्टर और सभी प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को जागरूकता संदेश के लिए आदेश जारी कर चुके हैं. सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसका खतरा अभी बरकरार है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरूकता के उद्देश्य से शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय की ओर से मोबाइल वाहनों और तंग गलियों में ई-रिक्शा और थ्री-व्हीलर की ओर से सार्वजनिक माइक सिस्टम के माध्यम से उद्घोषणा कर आमजन तक जागरुकता संदेश पहुंचाया जा रहा है.

Last Updated : Aug 2, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details