राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: ऑडी कार से लोगों को सड़क पर रौंदने वाले कार चालक को मिली जमानत

जोधपुर में मंगलवार को अनियंत्रित ऑडी कार से सड़क पर चलते वाहन चालकों को रौंदने वाले कार चालक को बुधवार को जमानत पर छोड़ दिया गया. इस दुर्घटना में एक किशोर की जान चली गई थी और 9 लोग घायल हो गए थे.

Audi car accident Jodhpur
Audi car accident Jodhpur

By

Published : Nov 10, 2021, 8:43 PM IST

जोधपुर. जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में मंगलवार को एम्स रोड पर ऑडी से सड़क पर चलते लोगों को रौंदने वाले चालक को जमानत दे दी गई है. गिरफ्तार कार चालक को दुर्घटना अधिनियम के तहत आज जमानत पर छोड़ दिया गया.

गौरतलब है कि कल एक अनियंत्रित ऑडी कार सड़क पर चलते वाहनों को टक्कर मारती हुई झोपड़पट्टी में जा घुसी थी. इस भयानक दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए थे.

अमूमन सड़क दुर्घटना के मामलों में अगर गाड़ी चालक के पास लाइसेंस, गाड़ी के पेपर, इंश्योरेंस इत्यादि सभी दस्तावेज सही होते हैं तो उसे दुर्घटना अधिनियम के तहत जमानत पर छोड़ दिया जाता है. इसी नियम के तहत चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कार चालक अमित नागर को जमानत पर छोड़ दिया गया.

पढ़ें:जोधपुर : ऑडी कार लोगों को रौंदते हुए घुस गई झोपड़पट्टी में...CCTV फुटेज में हवा में उड़ते दिखे बाइक सवार, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में यह भी सामने आया था कि ब्रेक और एक्सीलेटर के बीच पैर फंस जाने से कार अनियंत्रित हो गई. इसके चलते यह हादसा हुआ. घटना के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी एम्स अस्पताल पहुंचे थे. यहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और मुख्यमंत्री कोष से सहायता राशि देने की भी घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details