जयपुर.कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए सरकार की ओर से 3 मई तक लॉकडाउन किया हुआ है. ऐसे में जो लोग रोजाना कमा कर अपना पेट भरते थे उनके लिए अक्षय तृतीया पर दिगंबर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय समिति ने पहल करते हुए जरूरतमंद परिवारों को प्रतिदिन 500 भोजन के पैकेट देने का लक्ष्य रखा है. जिसके तहत रविवार को 500 पैकेट स्थानीय कस्बे निवासियों की टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों को पहुंचाया गया.
अक्षय तृतीया के दिन जैन बंधुओं द्वारा दान देने की परंपरा है. इस दिन इक्षु रस से राजा श्रेयांस द्वारा भगवान आदिनाथ का प्रथम आहार करवा गया था. ऐसे में अक्षय तृतीया पर लॉडाउन के बीच 1 मीटर की दूरी पर खड़े करके जरूरतमंदों को सामग्री का वितरण किया गया.
पढ़ें-घर जाने की उम्मीद में करीब 24 घंटे से भूखे प्यासे झालावाड़ चेक पोस्ट पर बैठे मजदूर
महाविद्यालय समिति के विशेषाधिकार ने बताया कि, जो व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है या फिर रोजाना मजदूरी करके पेट भरते हैं और लॉडाउन में घर बैठे हैं. ऐसे लोगों को समिति की टीम और भामाशाहों के सहयोग द्वारा घर पर ही भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाया जाएगा.
पढ़ेंःराज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत
समिति का अध्यक्ष राजेंद्र के गोधा की ओर से निर्देशित कर कहा गया है कि आगे भी लॉकडाउन तक जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन भोजन के पैकेट संस्थान के कर्मचारी घर पर ही लोगों के पहुंचाएंगे. इसका वितरण सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए समिति की टीम द्वारा किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि, इस महामारी से निपटने के लिए हर तरह से प्रशासन के साथ है और इस संकट के दौर में गरीब, बेसहारा, कच्ची बस्ती में रहने वाले, कचरा बीनने वाले, रिक्शा चालक, घुमंतू या किसी अन्य जरूरतमंदों को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा.