राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: घर में घुसकर लूटपाट करने की कोशिश करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, कमरा देखने के बहाने घुसे थे घर में

जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने घर देखने के बहाने घुसे और बुजुर्ग की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट करने की कोशिश की. लेकिन बुजुर्ग के शोर मचाने पर वे मौके से फरार हो गए.

Jaipur news, जयपुर समाचार
मिर्च पाउडर डालकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2020, 10:53 PM IST

जयपुर.राजधानी की प्रताप नगर थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपियों की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. इन आरोपियों में सांगानेर निवासी प्रदीप कुमार, पवन उर्फ बाबा और प्रतापनगर निवासी आदित्य पंचोली शामिल है. जानकारी के अनुसार घर में घुसकर बुजुर्ग की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट करने का प्रयास किया था.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बेरोजगारी के चलते लूट की साजिश रची थी और यूट्यूब देखकर बुजुर्ग दंपती के हाथ-पांव बांधकर लूटपाट करने की योजना बनाई थी. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक प्रताप नगर थाना इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति की आंखों में मिर्च स्प्रे कर लूटने के इरादे से चार बदमाश घर में घुसे थे. पीड़ित के चिल्लाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें-प्रतापगढ़: फोन पर बात कर रहे व्यापारी का 4 लाख रुपए से भरा बैग लेकर बदमाश फरार

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके में नाकाबंदी करवाई और बदमाशों की तलाश करने व धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. मामले के त्वरित खुलासे के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी सांगानेर पूनमचंद विश्नोई के निर्देशन में प्रताप नगर थाना अधिकारी पुरुषोत्तम महेरिया के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इसके आधार पर बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें:जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की आंखों में मिर्च स्प्रे डालकर घर में लूट की कोशिश

कमरा देखने के बहाने घुसे थे बदमाश

पीड़ित अरुण कुमार शर्मा ने अपने घर के बाहर किराए पर कमरा देने के लिए टू लेट का बोर्ड लगाया हुआ था. इस दौरान कमरा किराए पर लेने के बहाने चार बदमाश मकान में घुसे और मौका पाकर अचानक पीड़ित की आंखों में मिर्ची का स्प्रे कर दिया चिल्लाने पर आसपास के लोगों के आने की आशंका होने पर बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाश लूट के इरादे से पेचकस, सरिया, प्लास्टिक के कट्टे, रस्सी, चाकू भी लेकर आए थे, जिन्हें मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.

वहीं, पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पवन कुमार महावर के खिलाफ पहले से ही मारपीट और अवैध शराब बेचने के मामले भी दर्ज है. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details