जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को एक बार फिर राजस्थान में सरकार गिराने के षड्यंत्र को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जिम्मेदार ठहराया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अमित शाह (CM Gehlot Targeted Amit Shah) भले ही अब यह कह रहे हों कि वह राजस्थान में सरकार नहीं गिराना चाहते. लेकिन हकीकत यह है कि अमित शाह ने इसकी कोशिश करके देख ली, लेकिन राजस्थान की जनता की एकता ने विफल कर दिया.
उन्होंने कहा कि जनता की भावना ही हमारे विधायकों तक पहुंची, जिसका परिणाम रहा कि भाजपा जो कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सरकार गिराने का देशव्यापी षड्यंत्र कर चुकी थी. उस षड्यंत्र को राजस्थान की जनता की एकजुटता और हमारे निर्दलीय विधायकों की एकता ने नाकाम कर दिया.
गहलोत ने कहा कि अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान के ऑफिस में जो सरकार गिराने का षड्यंत्र किया गया, उसकी पोल खुल गई. सरकार गिराने का षड्यंत्र राजस्थान में नाकाम हुआ, इसके लिए इतिहास में हमेशा राजस्थान को याद रखा जाएगा.
कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह की आवाज थी टेप हुए फोन में...
गहलोत ने कहा कि केवल अमित शाह ही नहीं, बल्कि राजस्थान में सरकार गिराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या और संविधान की धज्जियां उड़ाने के लिए एनडीए सरकार के केंद्रीय मंत्री शामिल थे. उनमें से एक तो राजस्थान के ही थे, जिनकी आवाज टेप में साफ आ रही है. उन्होंने उल्टा हमारे ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा कर दिया. सीएम गहलोत ने कहा कि जिस तरीके से आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी, नवजीवन को-ऑपरेटिव सोसायटी और तीसरी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की संजीवनी क्रेडिट सोसाइटी के जनता के पैसे ठगने वाले लोग जेल में बैठे हैं. अगर इनमें ईमानदारी है तो वह खुल कर बताएं कि जो पैसा जनता से इन्होंने लूटा है वह वापस कैसे देंगे ?.