जयपुर.प्रदेशमें चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहें हैं. जिस वजह से राजधानी में एक चोर ने एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया. हालांकि, एटीएम की सुरक्षा में लगाए गए सायरन के बजने के चलते चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सका और मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की है. इसके साथ ही चोर जिस औजार का प्रयोग कर एटीएम के कवर को तोड़ने का प्रयास कर रहा था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर का पता लगाने में जुट गई है. लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही राजधानी में एक बार फिर से चोरों के हौसले बुलंद होने लगे हैं. शनिवार देर रात राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित इंडियन बैंक के एटीएम को एक चोर ने लूटने का प्रयास किया. मुंह पर मास्क और सर पर कपड़ा बांधे एक चोर एटीएम केबिन में घुसा और एक औजार की मदद से उसने एटीएम के कवर को तोड़ दिया. उसके बाद बदमाश ने एटीएम में जिस सेफ के अंदर कैश रखा जाता है उसे तोड़ने का प्रयास किया.