जयपुर: राजधानी (Jaipur) के जवाहर सर्किल (Jawahar Circle) थाना इलाके में जबरन घर में घुस एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास (Attempt To Rape) करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में 35 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि शनिवार शाम को हरदयाल नामक व्यक्ति जबरन उसके घर में घुस (Forced Entry) आया. जिसने घर पर पीड़िता को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया और पीड़िता के विरोध करने पर मारपीट कर (Victim Attacked) जान से मारने की धमकी दे दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान पीड़िता मदद के लिए चिल्लाने लगी और चिल्लाने की आवाज सुन आसपास रहने वाले लोग उसके घर की तरफ आने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो (Accused Flee Away) गया.