राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

#Jeene Do: घर में घुस महिला से दुष्कर्म का प्रयास, दर्ज हुई रिपोर्ट - जवाहर सर्किल

राजधानी (Jaipur) में महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास(Attempt To Rape) की रिपोर्ट दर्ज हुई है. 35 साल की पीड़ित ने इसे लेकर नामजद शिकायत लिखाई है. उसने बताया है कि कैसे आरोपी (Accused) ने उसे अकेला पाकर हमला किया.

Jeene Do
घर में घुस महिला से दुष्कर्म का प्रयास, दर्ज हुई रिपोर्ट

By

Published : Nov 21, 2021, 11:29 AM IST

जयपुर: राजधानी (Jaipur) के जवाहर सर्किल (Jawahar Circle) थाना इलाके में जबरन घर में घुस एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास (Attempt To Rape) करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में 35 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि शनिवार शाम को हरदयाल नामक व्यक्ति जबरन उसके घर में घुस (Forced Entry) आया. जिसने घर पर पीड़िता को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया और पीड़िता के विरोध करने पर मारपीट कर (Victim Attacked) जान से मारने की धमकी दे दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान पीड़िता मदद के लिए चिल्लाने लगी और चिल्लाने की आवाज सुन आसपास रहने वाले लोग उसके घर की तरफ आने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो (Accused Flee Away) गया.

पढ़ें- Sirohi News: आबूरोड में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल

इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपी का पीछा भी किया लेकिन वह भागने में सफल (Accused Flee Away) हो गया. पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने पीड़िता को बदहवास हालत में देखकर संभाला. पति के ऑफिस से घर आने के बाद पीड़िता ने आपबीती बताई और जवाहर सर्किल (Jawahar Circle) थाने पहुंच शिकायत दर्ज (Report Registered) करवाई. फिलहाल पुलिस (Jaipur Police) ने आईपीसी (IPC) की धारा 451, 323, 354, और 376/511 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है. वारदात के बाद से ही आरोपी अपने घर से भी फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details