राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 4 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल, सड़क सीमा से हटाए अतिक्रमण - Action against encroachment

जेडीसी के निर्देश पर प्रवर्तन शाखा शहर में नियम विरुद्ध निर्माण और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई कर रही है. प्रवर्तन शाखा द्वारा अवैध निर्माण अतिक्रमण को तीन श्रेणियों में बांटते हुए कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में शुक्रवार को जेडीए प्रशासन ने सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त किया. साथ ही 4 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बताने का प्रयास विफल किया.

जयपुर में अवैध कॉलोनी  अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई  अवैध कॉलोनी में कार्रवाई  जयपुर की खबर  jaipur news  JDA Administration Jaipur  Action in illegal colony  Action against encroachment
सड़क सीमा से हटाए अतिक्रमण

By

Published : Nov 21, 2020, 3:02 AM IST

जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए चौमूं में वीर हनुमान मंदिर जाने वाली रोड पर करीब 4 बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया. यहां शिव सिटी के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ ग्रेवल सड़कें, बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माण किए गए थे, जिसे जोन 13 के राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा ध्वस्त किया गया. इसके अलावा ग्राम चौमूं में कैलाश विहार, गणेश विहार- प्रथम, द्वितीय और गणेश विहार विस्तार कॉलोनियों में सड़क सीमा में करीब 30 स्थानों पर मकानों के बाहर अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध निर्माणों को हटाया गया.

इसी तरह जोन 4 के क्षेत्राधिकार जगतपुरा रोड अंडरपास के पास रोड सीमा में करीब 12 स्थानों से अतिक्रमण हटाए गए. जबकि जोन 5 में करतारपुरा फाटक के पास शांति नगर में भूखंड संख्या- 34 में जेडीए की अनुमति और स्वीकृति के बिना सेटबैक बायलॉज का गंभीर वायलेशन कर करीब 6 फीट रोड सीमा को कवर करते हुए बहुमंजिला इमारत बनाई गई थी. यहां अवैध निर्माण को लोखंडा मशीन और कटर मशीन की सहायता से हटाया गया.

यह भी पढ़ें:जयपुर: JDA ने बनाई मास्क की दीवार, कोरोना जागरूकता के लिए कहीं निकाली रैली तो कहीं बनाई रंगोली

इसके अलावा जोन 7 में हनुमान नगर, राम मार्ग पर जेडीए द्वारा स्वीकृति अनुमोदित आवासीय अपार्टमेंट में अवैध बाउंड्री वॉल और अन्य निर्माण किए गए थे, जिसे जोन 7 के प्रवर्तन अधिकारी और उपलब्ध जाब्ते द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details