राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ट्रैफिक कांस्टेबल के ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास, कांस्टेबल के पैर में हुआ फ्रैक्चर..आरोपी चालक फरार - ट्रैफिक पुलिस कर्मी जयपुर

जयपुर में एक बार फिर से एक लापरवाह चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. जिसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मी के पैर में फ्रैक्चर आ गया. इसके बाद घायल की ओर से बजाज नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. प्रकरण दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
ट्रैफिक कांस्टेबल के ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास

By

Published : Jan 6, 2021, 10:36 PM IST

जयपुर.राजधानी में बेकाबू और तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिसके तहत एक बार फिर लापरवाह चालक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. जिसमें पुसिस कर्मी के पैर में फैक्चर आ गई है.

ट्रैफिक कांस्टेबल के ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास

इस पूरे प्रकरण को लेकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी ग्यारसी लाल की ओर से बजाज नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. इसके बाद प्रकरण दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है. बता दें कि ट्रैफिक कांस्टेबल ग्यारसी लाल गोपालपुरा पुलिया के नीचे ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान त्रिवेणी चौराहे की तरफ से सांगानेर की तरफ जाने वाले रास्ते में लाल बत्ती क्रॉस कर एक कार तेजी से आगे बढ़ी.

पढ़ें:दो महीने नहीं जमा किया बिल तो घर से कटेगा बिजली का कनेक्शन, जारी हुए निर्देश

ग्यारसी लाल ने कार चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार की स्पीड को कम कर दिया. इसके बाद जैसे ही ग्यारसी लाल कार की तरफ बढ़े तो चालक स्पीड को तेज करते हुए लापरवाह पूर्वक कार चलाते हुए ग्यारसी लाल के बाएं पैर के ऊपर से कार चढ़ाते हुए वहां से फरार हो गया.

हादसे में ग्यारसी लाल का पैर फ्रैक्चर हो गया है. जिसके बाद बजाज नगर थाने में कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है. वहीं, ट्रैफिक प्वाइंट के आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर कार चालक तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details