जयपुर. शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों को पुनर्भरण राशि दिलवाने की मांग लंबे समय से निजी स्कूल संचालक (Private School Owners On Street Over RTE Amount) कर रहे हैं. आज स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले एकजुट हुए निजी स्कूल संचालक शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (Education Minister BD Kalla) के आवास पर पहुंचे. जहां स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास (Attempt of Self Immolation In Jaipur) किया. हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक लिया.
निजी स्कूल संचालकों (Private School Owners On Street Over RTE Amount) का कहना है कि आरटीई की राशि का पुनर्भरण करने की उनकी मांग की सरकार लंबे समय से अनदेखी कर रही है. यह राशि जल्द से जल्द जारी करवाई जाए. इसके साथ ही निजी स्कूल कल्याण बोर्ड का गठन करने और सभी विद्यालयों को सुचारू रूप से खोलने की मांग भी वे लगातार सरकार से कर रहे हैं. संचालक नाराज हैं कि अभी तक उनकी मांगों पर सरकार ने आंखे मूंद रखी हैं.