बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ थाना कांड मामले में विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को बहरोड़ हवालात से अपने साथी को छुड़ाने के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमे पपला गुर्जर के साथी हमला करने से पहले थाने के बाहर लाल रंग की टीशर्ट और हाफ पेंट पहने हुए गुजरता नजर आ रहा है.
बहरोड़ थाना कांड का हमलावर CCTV में कैद, पहले की रेकी फिर बरसाई गोलियां - बहरोड़ थाना हमले का वीडियो
बहरोड़ थाने पर हमला माले में सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहे हैं. एक सीसीटीवी फुटेज थाने के बिल्कुल पास की एक दुकान में लगे कैमरे से सामने आया है. जिसमें हमलावर कैद हुआ है. साथ ही फायरिंग की घटना के बाद भागते लोग भी दिखाई दे रहे हैं.
![बहरोड़ थाना कांड का हमलावर CCTV में कैद, पहले की रेकी फिर बरसाई गोलियां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4386137-thumbnail-3x2-d.jpg)
हमलावर कौन है इसकी पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन उसने यह साफ नजर आ रहा है कि रैकी के बाद वह गाड़ी में बैठकर जाता है और थोड़ी ही देर में थाने पर हमला कर विक्रम उर्फ पपला को छुड़ाने कर ले जाने की बड़ी वारदात हो जाती है.
पढ़ेंःकिन्नरों ने राजस्थानी युवक को सरेराह पीटा, परिजनों ने किया शव लेने से इंकार
सीसीटीवी में हमला करने के बाद वापिस जाते हुए तीन गाड़ियां तेज रफ्तार में जाती भी दिख रही हैं. यह पूरा घटनाक्रम थाना रोड़ पर लगे एक केमरे में कैद हो गया. आपको बता दे कि बदमाश थाने के बाहर पहले घूमता नजर आता है. इसके बाद गाड़ी लेकर थाने के बाहर गाड़ी खड़ी कर हथियारों से हमला कर अपने साथी को छुड़ाकर फरार हो जाते है.