राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बहरोड़ थाना कांड का हमलावर CCTV में कैद, पहले की रेकी फिर बरसाई गोलियां - बहरोड़ थाना हमले का वीडियो

बहरोड़ थाने पर हमला माले में सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहे हैं. एक सीसीटीवी फुटेज थाने के बिल्कुल पास की एक दुकान में लगे कैमरे से सामने आया है. जिसमें हमलावर कैद हुआ है. साथ ही फायरिंग की घटना के बाद भागते लोग भी दिखाई दे रहे हैं.

Alwar behror police station, behror police station attack news

By

Published : Sep 9, 2019, 7:08 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ थाना कांड मामले में विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को बहरोड़ हवालात से अपने साथी को छुड़ाने के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमे पपला गुर्जर के साथी हमला करने से पहले थाने के बाहर लाल रंग की टीशर्ट और हाफ पेंट पहने हुए गुजरता नजर आ रहा है.

बहरोड़ थाने पर हमला मामला, सीसीटीवी में कैद हमलावर

पढ़ेंःसीमा पर मारे गए पाक जवानों का वीडियो रिलीज, देखें

हमलावर कौन है इसकी पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन उसने यह साफ नजर आ रहा है कि रैकी के बाद वह गाड़ी में बैठकर जाता है और थोड़ी ही देर में थाने पर हमला कर विक्रम उर्फ पपला को छुड़ाने कर ले जाने की बड़ी वारदात हो जाती है.

पढ़ेंःकिन्नरों ने राजस्थानी युवक को सरेराह पीटा, परिजनों ने किया शव लेने से इंकार

सीसीटीवी में हमला करने के बाद वापिस जाते हुए तीन गाड़ियां तेज रफ्तार में जाती भी दिख रही हैं. यह पूरा घटनाक्रम थाना रोड़ पर लगे एक केमरे में कैद हो गया. आपको बता दे कि बदमाश थाने के बाहर पहले घूमता नजर आता है. इसके बाद गाड़ी लेकर थाने के बाहर गाड़ी खड़ी कर हथियारों से हमला कर अपने साथी को छुड़ाकर फरार हो जाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details