राजस्थान

rajasthan

Jaipur Crime News: अवैध बूस्टर पकड़ने गई जलदाय विभाग की टीम पर हमला, कर्मचारियों को किया लहूलुहान

By

Published : Jun 7, 2022, 10:24 AM IST

राजधानी जयपुर में सोमवार को जलदाय विभाग की टीम पर हमला करने का मामला (Attack on team of water supply department) सामने आया है. हमले में कई कर्मचारी लहूलुहान हो गए और एक गर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jaipur Crime News
Jaipur Crime News

जयपुर.राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में चमन बाड़ी कॉलोनी में पानी कनेक्शनों पर लगे अवैध बूस्टर पकड़ने गई जलदाय विभाग की टीम पर हमला करने का सनसनीखेज मामला (Attack on team of water supply department) सामने आया है. जलदाय विभाग की टीम जब सोमवार को कार्रवाई कर रही थी तो उसी दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया. लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की जिसके चलते टीम के कई कर्मचारी लहूलुहान हो गए और एक कर्मचारी मोहनलाल सैनी के गंभीर चोटें आई हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोमवार देर रात विभाग की एईएन ने झोटवाड़ा पुलिस थाने में मारपीट और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज करवाया है.

शहर में गर्मी बढ़ने के कारण पेयजल किल्लत बढ़ी है. जिसके चलते लोग पाइपलाइन में सीधे बूस्टर लगा कर दूसरे के हिस्से का पानी खींच लेते हैं. इस कारण पाइपलाइन के टेल एंड के घरों में पानी ही नहीं आता है और आए दिन कॉलोनियों में झगड़े होते हैं. विभाग के एसीई मनीष बेनीवाल और एसई अजय सिंह ने पिछले दिनों अवैध बूस्टरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसपर सोमवार को 70 बूस्टर पकड़े गए लेकिन झोटवाड़ा की चमन बाड़ी कॉलोनी में बूस्टर पकड़ने के दौरान कुछ लोगों ने एईएन उषा चौधरी और कर्मचारियों पर हमला कर दिया.

पढ़ें- साउंड बंद करवाने गई पुलिस टीम पर हमला, पत्थर फेंके...जानिए पूरा माजरा

एईएन ने पुलिस में रिपोर्ट दी है कि कॉलोनी में एक किरायेदार फरारात खान के अवैध बूस्टर पर कार्रवाई करने के दौरान मुमताज खान और अन्य लोगों ने कर्मचारी व लेबर के साथ हाथापाई कर मारपीट की. जिनमें कर्मचारी मोहनलाल सैनी गंभीर घायल हो गए. मौके पर स्थिति बिगड़ती देख एईएन ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच जलदाय विभाग की टीम को कॉलोनी से सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं, इस घटनाक्रम के बाद राजस्थान वाटर वर्कर्स कर्मचारी संघ ने इंजीनियरों और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने व बूस्टर अभियान के दौरान पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है. साथ ही मांगे नहीं मानने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details