नई दिल्ली/जयपुर.महरौली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के काफिले पर मंगलवार देर रात कुछ हमलावरों ने हमला किया. इस हमले में आप के एक कार्यकर्ता अशोक मान की मौत हो गई है. वहीं हरेंद्र नाम के एक और समर्थक को गोली लगी है. जो फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती है. दरअसल नरेश यादव जीत हासिल करने के बाद मंदिर गए थे. मंदिर से लौटते समय उनके काफिले पर गोलियां चलाई गईं.
पुरानी रंजिश के कारण हुआ AAP MLA पर हमला पुरानी रंजीश का नतीजा
पुलिस के सूत्रों से माने तो ये किशनगढ़ गांव के एक पुरानी रंजिश का नतीजा है. दो परिवार में पुराने झगड़े को लेकर यह वारदात हुई है.
कोई राजनीतिक मतभेद नहीं शामिल
इस मामले में कोई भी राजनीतिक मतभेद फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. पुरानी रंजीश के मद्देनजर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ेंःअरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं उनकी चाची
नरेश यादव का क्या है कहना
हमले के बाद नरेश यादव ने बताया कि इस हमले के पीछे का कारण क्या है मुझे नहीं पता, लेकिन यह अचानक हुआ था. करीब 4 राउंड फायर किए गए. जिस वाहन में हम बैठे हुए थे, उस पर हमला किया गया. मुझे यकीन है कि अगर पुलिस सही तरीके से जांच करेगी तो हमलावरों को जल्द पकड़ लेगी.
फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है.