जयपुर.राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में स्थित एमएनआईटी (MNIT) लगातार किसी न किसी विवाद के चलते सुर्खियों में बना रहता है. MNIT कैंपस में एक नया विवाद देखने को मिला है जहां चप्पल फेंकने की बात को लेकर एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर जानलेवा हमला करते हुए सिर फोड़ा गया है.
पढ़ें- धौलपुर : तैरना नहीं आता था, फिर भी छवि को बचाने पार्वती नदी में कूद पड़ी अनुष्का...दोनों की मौत, पूजन सामग्री विसर्जित करने गई थीं बच्चियां
इस संबंध में पीड़ित कर्मचारी 50 वर्षीय गोपाल सैन ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित एमएनआईटी के वास्तु कला एवं नियोजन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है और पीड़ित सोमवार दोपहर खाना खाने के लिए ऑफिस से डोरमेंट्री गया. खाना खाने के बाद जब पीड़ित डोरमेंट्री से वापस ऑफिस जाने के लिए बाहर निकला तो उसे उसकी चप्पल गायब मिली.
पीड़ित ने जब अपनी चप्पल तलाशी तो उसे उसके चप्पल पड़ोसी रामफूल गुर्जर के बाड़े के बाहर झाड़ियों में फैंकी हुई मिली. पीड़ित के साथ अक्सर यह घटनाक्रम होता है कि उसकी चप्पल डोरमेंट्री के बाहर से कोई व्यक्ति उठा कर बाहर फेंक देता है. इस पर पीड़ित ने बिना किसी का नाम लिए चिल्लाते हुए पूछा कि उसकी चप्पल किसने फेंकी है.
इतने में पड़ोसी रामफूल गुर्जर की पत्नी पीड़ित पर चिल्लाने लगी और फिर पीड़ित अपनी चप्पल पहनकर बाइक पर बैठ ऑफिस जाने के लिए रवाना होने लगा. तभी रामफूल गुर्जर हाथ में लट्ठ लेकर क्वॉर्टर से बाहर निकला और पीड़ित के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले में पीड़ित का सिर फट गया और खून बहने के चलते पीड़ित अचेत हो गया.
इसके बाद परिजनों ने पीड़ित को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज करवाने के बाद पीड़ित ने मालवीय नगर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.