जयपुर.राजधानी के करणी विहार थाना क्षेत्र में देर रात आंखों में मिर्च डालकर व्यापारी के साथ लूट की वारदात सामने आई है. व्यापारी का नाम नरेश कृष्णिया बताया जा रहा है, जो कि दिल्ली से जयपुर लौट रहा था, तभी कार सवार तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, व्यापारी की हालत नाजुक बताई जा रही है.
डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि बीती रात प्रॉपर्टी कारोबारी नरेश अपनी लग्जरी कार में जयपुर की ओर आ रहा थे. तभी करणी विहार इलाके में दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर एक दूसरी कार सवार तीन बदमाशों ने पता पूछने के बहाने उन्हें रोका. नरेश ने जैसे ही साइड विंडो ओपन कि बदमाशओं ने उस पर हमला करते हुए आंखों में मिर्च पाउडर डालकर चाकू से वार कर दिया. इतना ही नहीं, इसके बाद बदमाशों की ओर से कारोबारी को जबदस्ती जहर भी खिलाया गया.