राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RU में धरना दे रहे ABVP छात्रों पर रॉड और सरिये से हमला, NSUI पर आरोप - abvp workers protests at rajasthan university

राजस्थान यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात धरनास्थल पर बैठे ABVP के छात्रों पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित छात्र गांधी नगर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. ABVP कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम पर ही हमला हुआ और पुलिस ने हमें ही गिरफ्तार कर लिया.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला, jaipur news
एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला

By

Published : Feb 28, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 8:35 PM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे. शनिवार रात करीब 1:00 बजे कुछ असामाजिक तत्व राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे और धरना दे रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ता घायल भी हो गए.

यह भी पढ़े: नाकाबंदी तोड़ बदमाशों ने की जोधपुर पुलिस पर फायरिंग, एक जवान के पैर में लगी गोली

मारपीट के विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ता गांधीनगर थाने पहुंचे लेकिन परिषद के कार्यकर्ताओं की पुलिस ने सुनवाई भी नहीं की. इसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए. एबीवीपी का आरोप है कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर यह हमला किया है.

वहीं, दूसरी ओर एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश कुमार भाटी ने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर हुए हमला की घटना में एनएसयूआई की कोई भूमिका नहीं है. उन पर लगाया जा रहा आरोप निराधार है. यह सभी आरोप राजनीति से प्रेरित है.

एबीवीपी के कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत और कांग्रेस सरकार की तानाशाही के कारण कुछ लोगों ने रात एक बजे राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सो रहे कार्यकर्ताओं पर लाठी भाटा और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई है. साथ ही हमारे एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार भी किया है.

यह भी पढ़े:धौलपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और कार की भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, 9 घायल

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार सिंह मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की चल रही तानाशाही के कारण हमारे कार्यकर्ता ही पिटे, हम पर ही हमला हुआ. यह कहां का न्याय है. मीणा ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती और उन्हें गिरफ्तार रफ्तार नहीं किया जाता विद्यार्थी परिषद का धरना चलता रहेगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सोमवार को सभी जिला केंद्रों पर हमले के खिलाफ में प्रदर्शन किया जाएगा और कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 28, 2021, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details