जयपुर.प्रदेश में शुक्रवार देर रात एकाएक एटीएस के कमांडो एयरपोर्ट पहुंचे और एयरपोर्ट के बाहर का एरिया उन्होंने अपनी सुरक्षा के कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो भी एयरपोर्ट पहुंचे और नाकाबंदी कर एयरपोर्ट पर आने वाले हर वाहन की सघन तलाशी करने लगे.
एटीएस के कमांडो की ओर से एयरपोर्ट के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथों में लेने के बाद स्थानीय पुलिस भी एयरपोर्ट पहुंची और आला अधिकारी की ओर से मौके पर तैनात कमांडोज को दिशा निर्देश दिए गए. एयरपोर्ट के अंदर सीआईएसएफ भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर हैं.
एयरपोर्ट पर कई तैनात किए गए एटीएस के कमांडो दरअसल सेंट्रल आईबी की ओर से सभी राज्यों के गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय को एक अलर्ट भेजा गया है. जिसके तहत प्रदेश के तमाम एयरपोर्ट और एयरबेस की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाते हुए एटीएस और इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो की तैनाती की गई है. एयरपोर्ट के अंदर जाने वाले रास्तों पर एटीएस के अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित कमांडो सुरक्षा में तैनात किए गए हैं.
पढ़ें:भारत निर्वाचन आयोग ने 6 दिसंबर को घोषित की विशेष अभियान तिथि, होंगे मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने का काम
सूत्रों की माने तो सेंट्रल आईबी ने सभी राज्यों को इनपुट दिया है कि आतंकवादी एयरपोर्ट को निशाना बना सकते हैं. जिसे देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. इसके साथ ही किसान आंदोलन के चलते भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात कही जा रही है. हालांकि एयरपोर्ट पर आतंकवादी हमलों को लेकर पूर्व में भी एक इनपुट जारी हुआ था और तब भी एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई थी. अब एक बार फिर से इसी तरह का इनपुट प्राप्त होने पर प्रदेश के तमाम एयरपोर्ट और एयरबेस की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है.