जयपुर. जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट प्रकरण में एक बार फिर से राजस्थान एटीएस की ओर से पांचों आरोपियों को जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. जिसमें से शाहबाज अहमद को पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. वहीं चार अन्य आरोपियों मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी, सैफुर रहमान और मोहम्मद सलमान को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
दरअसल जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट प्रकरण में जिस नौवें बम को पुलिस ने डिफ्यूज किया था. उस प्रकरण में जांच के लिए राजस्थान एटीएस की ओर से पांचों आरोपियों को गुरुवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया.
बता दें, कि 13 मई 2008 को जयपुर में एक के बाद एक आठ सीरियल बम ब्लास्ट हुए, तो वहीं चांदपोल हनुमान मंदिर के पास दुकान नंबर 17 के सामने एक साइकिल पर नौवां बम जिंदा मिला, जिसे राजस्थान पुलिस की बीडीएस टीम की ओर से डिफ्यूज किया गया. जिसे लेकर कोतवाली थाने में 121/2008 मुकदमा दर्ज किया गया.
इस मुकदमे में रितेश की जांच पेंडिंग चल रही है और जांच को पूरा करने के लिए ही पांचों आरोपियों को जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही एटीएस पूरे प्रकरण में जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी.