जयपुर.महिंद्रा फाइनेंस कंपनी को लाखों की चपत लगाने और एलडीसी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने में शामिल फरार आरोपियों पर एटीएस और एसओजी ने इनाम घोषित किया है. जिसके तहत 2 आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये और 4 अभियुक्तों पर 10-10 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई है. वहीं फरार आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाएगा.
फरार बदमाशों पर इनाम घोषित एटीएस और एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अनिल पालीवाल के अनुसार महिंद्रा फाइनेंस भीलवाड़ा और जयपुर में फर्जी तरीके से लोन प्राप्त करने में वांछित अभियुक्त इमरान खान निवासी अखनन्दा एन्क्लेव बूंदी रोड कुन्हाड़ी कोटा और ईलियास खान निवासी कोसाना थाना पीपाड़ सिटी जोधपुर पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम रखा है. वहीं अलवर जिले के ग्राम पोस्ट रैनी के अमित शर्मा पर 10 हजार रुपये का ईनाम की घोषणा की है.
पढ़ें-जयपुर: राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड में SOG ने मुख्य इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
बता दें कि, इन आरोपियों ने फर्जी हस्ताक्षर, कूटरचित मोहर और जाली दस्तावेजों के आधार पर महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के साथ शातिराना गेम खेला था. जिसके तहत शातिरों ने फर्जी कागजात के जरिए 30 चौपहिया वाहनों पर महिंद्रा फाइनेंस भीलवाड़ा व जयपुर ब्रांच से लोन प्राप्त किया. वहीं फर्जी मोहर-हस्ताक्षर से कंपनी को लाखों रुपये की चपत लगाई और बहुत भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया.
पढ़ें-धौलपुर में नारकोटिक्स टीम की बड़ी कार्रवाई, 440 किलो गांजे के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
इसी प्रकार राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित एलडीसी भर्ती परीक्षा 2013 में पेपर लीक करने में शामिल लवलेश सिंह उर्फ रिंकू सिंह निवासी उत्तरप्रदेश और बाबू चिंतामणि उमाडे निवासी गुजरात और जितेंद्र सिंह चौहान निवासी जौनपुर यूपी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम एसओजी और एटीएस की ओर से घोषित किया गया है. वहीं इन बदमाशों के बारे में इनपुट देने वालों को एसओजी-एटीएस इनाम तो देगी ही साथ ही उनकी जानकारी भी गुप्त रखी जाएगी.