राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ATS Action in Jaipur : निजी और सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का डाटा अवैध रूप से सप्लाई करने वाला गिरफ्तार... - Jaipur Latest News

ATS ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम (ATS Action in Jaipur) दिया है. ATS की टीम ने आरबीएसई, सीबीएसई, गेट, राजस्थान की निजी और सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का डाटा अवैध रूप से प्राप्त करने वाले आरोपी दबोचा है.

ATS Action Jaipur
ATS की जयपुर में बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jan 21, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 9:48 PM IST

जयपुर.आतंकवाद निरोधक दस्ता (Rajasthan Anti Terrorist Squad) ने निजी और सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का डाटा अवैध रूप से प्राप्त करने वाले को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप, 5 की-पैड और एक मोबाइल बरामद किया है. जांच के दौरान लैपटॉप में आरबीएसई डेटा 2021, पेन इंडिया सीबीएससी डाटा 2021, गेट पेन इंडिया डाटा 2021, बिहार बोर्ड, राजस्थान के निजी और सरकारी स्कूलों की सूची और विद्यार्थियों का डाटा पाया गया है.

अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए सप्लाई किया जाता था विद्यार्थियों का डाटा :एटीएस अधिकारियों के मुताबिक आरबीएसई, सीबीएसई, गेट, राजस्थान के निजी और सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का डाटा अवैध रूप से (Illegal supply of student data) प्राप्त करने वाले आरोपी राजेंद्र पुरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मानसरोवर में माय शिक्षा सलूशन का प्रोपराइटर है, जो कि विद्यार्थियों का डाटा अवैध रूप से प्राप्त करके उन्हें आगे अन्य संस्थाओं को अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए भेजा करता है. आरोपी के पास एक लैपटॉप बरामद हुआ है, जिसमें काफी डाटा पाया गया है.

यह भी पढ़ें : सेना की फर्जी डिस्चार्ज बुक छापने वाले गार्ड के खिलाफ राजस्थान ATS ने दर्ज करवाई FIR

SOG थाने में मामला दर्ज :आरोपी के खिलाफ एसओजी थाना जयपुर में मामला दर्ज किया गया है. विद्यार्थियों को डाटा अवैध रूप से प्राप्त करके अन्य संस्थानों को अनुचित लाभ के लिए बेचने (illegally supplying student data in Jaipur) के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, एटीएस की टीम (ATS Action Jaipur) मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Jan 21, 2022, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details