जयपुर.आतंकवाद निरोधक दस्ता (Rajasthan Anti Terrorist Squad) ने निजी और सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का डाटा अवैध रूप से प्राप्त करने वाले को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप, 5 की-पैड और एक मोबाइल बरामद किया है. जांच के दौरान लैपटॉप में आरबीएसई डेटा 2021, पेन इंडिया सीबीएससी डाटा 2021, गेट पेन इंडिया डाटा 2021, बिहार बोर्ड, राजस्थान के निजी और सरकारी स्कूलों की सूची और विद्यार्थियों का डाटा पाया गया है.
अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए सप्लाई किया जाता था विद्यार्थियों का डाटा :एटीएस अधिकारियों के मुताबिक आरबीएसई, सीबीएसई, गेट, राजस्थान के निजी और सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का डाटा अवैध रूप से (Illegal supply of student data) प्राप्त करने वाले आरोपी राजेंद्र पुरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मानसरोवर में माय शिक्षा सलूशन का प्रोपराइटर है, जो कि विद्यार्थियों का डाटा अवैध रूप से प्राप्त करके उन्हें आगे अन्य संस्थाओं को अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए भेजा करता है. आरोपी के पास एक लैपटॉप बरामद हुआ है, जिसमें काफी डाटा पाया गया है.