राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में सुरक्षित नहीं महिलाएं और बालिकाएं, कहीं अपहरण कर तो कहीं हॉस्टल में दुष्कर्म की वारदात - Minor Kidnapped And Raped In Jaipur

राजधानी में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही बालिकाएं, बुधवार को राजधानी के मालवीय नगर, सांगानेर सदर और मानसरोवर थाने में दुष्कर्म के प्रकरण दर्ज किए गए (Atrocity Against Women In Jaipur Registered) हैं. इसके साथ ही मुहाना, विद्याधर नगर और भट्टा बस्ती थाने में पोक्सो एक्ट के तहत बच्चियों के साथ अश्लील हरकत कर ब्लैकमेल करने के प्रकरण दर्ज किए गए हैं.

Atrocity Against Women In Jaipur Registered
एक ही दिन में महिला शोषण के कई मामले दर्ज

By

Published : Jan 20, 2022, 1:32 PM IST

जयपुर. राजधानी में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही बालिकाएं, बुधवार को राजधानी के मालवीय नगर, सांगानेर सदर और मानसरोवर थाने में दुष्कर्म के प्रकरण दर्ज किए गए (Atrocity Against Women In Jaipur Registered) हैं. इसके साथ ही मुहाना, विद्याधर नगर और भट्टा बस्ती थाने में पोक्सो एक्ट के तहत बच्चियों के साथ अश्लील हरकत कर ब्लैकमेल करने के प्रकरण दर्ज किए गए हैं.

दुष्कर्म का पहला मामला मानसरोवर थाने में 31 वर्षीय विवाहिता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़िता के साथ उदय नगर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़िता को 11 जनवरी को खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया गया जिसके चलते पीड़िता 2 दिन तक बेसुध रही. इस दौरान हॉस्टल वार्डन महेश कुमार, सुरेंद्र व अन्य लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

13 जनवरी की रात को होश आने पर पीड़िता को उसके साथ हुई बर्बरता का एहसास हुआ. जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद पीड़िता अपने घर लौट गई और परिजनों को आपबीती बताई. 19 जनवरी को पीड़िता ने अपने पति के साथ मानसरोवर थाने पहुंचकर महेश कुमार, सुरेंद्र और अन्य लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

पढ़ें- Fraud Bride in Bharatpur: पति को नींद की गोली खिलाकर जेवरात और नकदी लूट भागी दुल्हन

यहां अगवा कर नाबालिग से दुष्कर्म: दुष्कर्म का दूसरा मामला मालवीय नगर थाने में दर्ज किया गया है. जहां अपहरण कर एक 12 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम (Minor Kidnapped And Raped In Jaipur) दिया गया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़िता किसी काम से बाजार गई थी तभी रितिक नाम के एक युवक ने उसे घर छोड़ने का झांसा दे लिफ्ट देकर सुनसान जगह ले जाकर जान से मारने की धमकी दे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

आरोपी ने पीड़िता को वारदात के बारे में किसी को कुछ बताने पर जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी पीड़िता को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता ने घर पहुंच परिजनों को आपबीती बताई और मालवीय नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

पढ़ें- Jodhpur Child Pornography: Whats App ग्रुप को बनाया Tool, शेयर की बच्चों की अश्लील वीडियो... मामला दर्ज

यहां किराएदार ने किया नाबालिग से दुष्कर्म:दुष्कर्म का तीसरा मामला सांगानेर सदर थाने में दर्ज किया गया है. जहां एक किराएदार ने 14 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 19 जनवरी की रात को जब पीड़िता वॉशरूम जाने के लिए उठी तभी किराएदार ने वॉशरूम के बाहर पीड़िता को पकड़ लिया और उसका मुंह बंद कर अपने कमरे में ले गया.

पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया और पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और किराएदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

यहां नाबालिग से छेड़छाड़, विरोध करने पर तेजाब डालने की धमकी: राजधानी के मुहाना थाना इलाके में सरेरहा एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने और किशोरी के विरोध करने पर तेजाब डालने की धमकी (Acid Attack Threat On Minor In Jaipur) देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में घनश्याम नामक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी काफी लंबे समय से किशोरी का पीछा कर रहा था. आरोपी किसी न किसी बहाने से किशोरी से बात करने का प्रयास करता रहा लेकिन किशोरी उस पर ध्यान नहीं दिया.

बुधवार को जब किशोरी कुछ सामान लेने घर के पास स्थित बाजार गई और जब वापस लौटने लगी तभी आरोपी ने किशोरी का हाथ पकड़ लिया व उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब किशोरी ने आरोपी का विरोध किया और शोर मचाने लगी तो आरोपी किशोरी के चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. उसके बाद किशोरी ने घर पहुंच परिजनों को आपबीती बताई और मुहाना थाने पहुंच घनश्याम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पोक्सो एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

यहां ब्लैकमेल कर नाबालिग का अश्लील वीडियो किया वायरल: राजधानी के भट्टा बस्ती थाना इलाके में इस 17 वर्षीय नाबालिक को ब्लैकमेल करने और उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में नाबालिग के पिता ने पुलिस में इम्तियाज नामक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी पिछले कई दिनों से पीड़िता को फोन कर परेशान कर रहा है और पीड़िता का एक अश्लील वीडियो बनाकर शारीरिक संबंध बनाने की धमकी दे ब्लैकमेल कर रहा है. बुधवार को आरोपी ने पीड़िता को फोन कर मिलने के लिए दबाव बनाया और पीड़िता ने जब मना कर दिया तो आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने पर पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने भट्टा बस्ती थाने पहुंच इम्तियाज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने आईटी एक्ट व पोक्सो एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

युवती का पीछा कर उसके घर तक पहुंचा मनचला, दी सबक सिखाने की धमकी: राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में एक मनचले ने 20 वर्षीय युवती का पीछा किया. युवती के घर तक पहुंचा और उसे सबक सिखाने की धमकी दे गया. इस संबंध में युवती के पिता ने पुलिस में राहुल मंडल नामक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से युवती का पीछा कर उसे परेशान कर रहा है और रास्ते में रोककर छेड़छाड़ कर रहा है.

बुधवार को आरोपी युवती का पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गया और युवती को सबक सिखाने की धमकी देने लगा. शोर सुनकर जब युवती के परिवार के सदस्य और आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकले तो आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद युवती के पिता ने विद्याधर नगर थाने पहुंच राहुल मंडल नामक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details