राजस्थान

rajasthan

ATM Robbery Attempt In Jaipur : एटीएम लूट का प्रयास विफल, सायरन बजने से भागे बदमाश

By

Published : Jan 17, 2022, 1:17 PM IST

जयपुर में चोरों के निशाने पर अब एटीएम भी आ गया है. चोरों ने झोटवाड़ा स्थित आंध्रा बैंक के एटीएम को काटकर लूटने का प्रयास (ATM Robbery Attempt In Jaipur) किया, लेकिन सायरन बजने की आवाज सुनकर भाग गए.

ATM Robbery Attempt In Jaipur
जयपुर में एटीएम लूटने का प्रयास

जयपुर. शहर के झोटवाड़ा में चोरों ने आंध्रा बैंक के (ATM Robbery Attempt In Jaipur) एटीएम को काटकर लूटने का प्रयास किया. लेकिन सायरन बजने की वजह से बदमाश भाग गए. बैंक प्रबंधन की सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गनीमत रही कि बैंक एटीएम से लाखों रुपए की लूट होने से बच गई.

जानकारी के मुताबिक बीती रात को बदमाशों ने एटीएम मशीन काटने का प्रयास किया. बदमाशों ने एटीएम में लगे एक सीसीटीवी कैमरे के वायर को भी काट दिया. पूरी वारदात एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश एटीएम को काटने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि सायरन बजने की वजह से बदमाश भाग गए.

पढ़ें: Dholpur Police Action: चोरी और लूट का आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से चल रहा था फरार

सायरन बजने के बाद बैंक प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही झोटवाड़ा थाना पुलिस (ATM Robbery Attempt In Jaipur) की चेतक मौके पर पहुंच गई. बैंक के एटीएम में करीब 5 से 6 लाख रुपए की नगदी रखी हुई थी. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. कोहरा ज्यादा होने की वजह से बदमाशों के फुटेज सीसीटीवी कैमरों में साफ नजर नहीं आ पाए.

पढ़ें: Robbery in Bharatpur: बदमाशों ने पिकअप को बनाया निशाना, हथियार के दम पर बंधक बनाकर लूटा

पुलिस के मुताबिक बैंक एटीएम से लाखों रुपए की लूट होने से बच गई. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details