राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ATM Card Fraud In Jaipur: जालसाज ने निकाले 55 हजार, मदद के बहाने बदला एटीएम कार्ड - rajasthan news update

जयपुर में एक महिला से 55,000 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जालसाज ने एटीएम कार्ड में हेरफेर कर (ATM Card Fraud In Jaipur) हजारों का हेरफेर किया. महिला ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

ATM Card Fraud In Jaipur
मदद के बहान जालसाज ने पार किए रुपए 55 हजार

By

Published : Dec 31, 2021, 11:24 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक के बाद एक धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी जयपुर समेत अन्य जगह पर एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो एटीएम कार्ड बदलकर (ATM Card Fraud In Jaipur) रुपए निकालकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है. इसी तरह का मामला राजधानी जयपुर के मालवीय नगर में सामने आई जहां एक महिला के साथ एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की गई.

महिला ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें जालसाजी की पूरी वारदात बयान की है. उसने बताया है कि वो एटीएम से रुपए निकालने के लिए गई थी. महिला ने एटीएम कार्ड मशीन में जैसे ही Insert किया उसे पैसे न होने का संदेश मिला. इस पर पीछे खड़े अनजान शख्स ने महिला से कहा कि आपका कार्ड कैंसिल नहीं हुआ है और वापस लगाने को कहा.

पढ़ें-YOU TUBE पर सीखा ATM तोड़ने का तरीका..12 नवंबर को जोधपुर में तोड़ा एटीएम, पुलिस ने किया खुलासा

अज्ञात शख्स ने कहा- मैं आपकी मदद कर देता हूं. महिला भी आश्वस्त हो गई. फिर मदद के बहाने जालसाज ने महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसे दूसरा कार्ड थमा दिया. महिला वहां से निकल आई. थोड़ी देर बाद महिला के मोबाइल पर ₹55000 के चार बार ट्रांजैक्शन होने का मैसेज आया. महिला ने तुरंत अपना एटीएम कार्ड चेक किया तो वह कार्ड बदला हुआ था. महिला ने थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

मालवीय नगर थाना पुलिस एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

पढ़ें- ACB Action in Bundi : अजेता ग्राम पंचायत का सरपंच और सचिव 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ऐसे करता है गैंग काम

गैंग के लोग पहले से ही एटीएम पर मौजूद होते हैं. जब भी कोई एटीएम पर पैसे निकालने पहुंचता है, तो उनकी मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल लेते हैं, और फिर बाद में एटीएम से रुपए निकाल लेते हैं.

बचना हो तो रखें ध्यान

एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाली जगह को आपको अच्छे से देख लेना चाहिए. दरअसल, जालसाज लोग कई बार इन जगहों के पास क्लोनिंग डिवाइस तक लगा देते हैं. ये डिवाइस आपके एटीएम कार्ड को स्कैन कर लेती है, जिससे कार्ड की सारी जानकारी साइबर ठगों तक पहुंच जाती है.

जब भी आप अपना एटीएम पिन डालें, तो कीपैड को दूसरे हाथ की मदद से ढक लें ताकि कोई उसे न देख पाए. वरना मदद के बहाने कई बार जालसाज अपनी करतूत को अंजाम दे देते हैं. अपने कार्ड पर विड्रोल लिमिट (Ensure Withdrawal Limit) यानी निकाली जाने वाली राशि की लिमिट को तय करके रखना चाहिए, ताकि धोखाधड़ी होने पर कम से कम नुकसान हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details