जयपुर. राजधानी जयपुर में एक के बाद एक धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी जयपुर समेत अन्य जगह पर एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो एटीएम कार्ड बदलकर (ATM Card Fraud In Jaipur) रुपए निकालकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है. इसी तरह का मामला राजधानी जयपुर के मालवीय नगर में सामने आई जहां एक महिला के साथ एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की गई.
महिला ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें जालसाजी की पूरी वारदात बयान की है. उसने बताया है कि वो एटीएम से रुपए निकालने के लिए गई थी. महिला ने एटीएम कार्ड मशीन में जैसे ही Insert किया उसे पैसे न होने का संदेश मिला. इस पर पीछे खड़े अनजान शख्स ने महिला से कहा कि आपका कार्ड कैंसिल नहीं हुआ है और वापस लगाने को कहा.
पढ़ें-YOU TUBE पर सीखा ATM तोड़ने का तरीका..12 नवंबर को जोधपुर में तोड़ा एटीएम, पुलिस ने किया खुलासा
अज्ञात शख्स ने कहा- मैं आपकी मदद कर देता हूं. महिला भी आश्वस्त हो गई. फिर मदद के बहाने जालसाज ने महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसे दूसरा कार्ड थमा दिया. महिला वहां से निकल आई. थोड़ी देर बाद महिला के मोबाइल पर ₹55000 के चार बार ट्रांजैक्शन होने का मैसेज आया. महिला ने तुरंत अपना एटीएम कार्ड चेक किया तो वह कार्ड बदला हुआ था. महिला ने थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
मालवीय नगर थाना पुलिस एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है.