राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ATM Card Fraud Gang in Jaipur: कार्ड बदल खाते से रुपए निकालने वाली गैंग सक्रिय, निकाले लाखों रुपए - Jaipur Crime News

राजधानी जयपुर में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपए निकालने वाली गैंग (ATM Card Fraud Gang in Jaipur) काफी सक्रिय है. सोमवार को जयपुर में ऐसे तीन मामले सामने आए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ATM Card Fraud Gang in Jaipur
ATM Card Fraud Gang in Jaipur

By

Published : Feb 22, 2022, 11:36 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में इन दिनों एटीएम से पैसे निकालने आए लोगों को बातों में उलझा कर उनका एटीएम कार्ड बदलने और फिर खाते से रुपए निकालने वाली गैंग (ATM Card Fraud Gang in Jaipur) काफी सक्रिय है. सोमवार को गैंग के सदस्यों ने तीन अलग-अलग लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हुए उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से 1.58 लाख रुपए निकाल लिए. इस संबंध में राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर और झोटवाड़ा थाने में 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.

पहला मामलाझोटवाड़ा थाने में 52 वर्षीय वेद प्रकाश महावर ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित दादी का फाटक बेनाड रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रुपए निकालने के लिए गया था. इस दौरान एटीएम केबिन के अंदर 3 लड़के खड़े हुए थे और जैसे ही पीड़ित ने कार्ड मशीन में डालकर पिन नंबर एंटर किया तो मशीन से कैश नहीं निकला. इस पर लड़कों ने पीड़ित को मदद का झांसा देकर दोबारा मशीन में कार्ड डालकर पिन नंबर एंटर करने के लिए कहा.

पढ़ें- Fraud Case in Dholpur : शातिर ठगों ने दो महिलाओं को बनाया निशाना, बातों में फंसाकर लूटे आभूषण और नकदी...

पीड़ित को बातों में उलझा कर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया. इसके बाद लड़के यह कहकर वहां से चले गए कि मशीन में कैश नहीं है और पीड़ित भी वापस अपने घर लौट आया. इसके बाद पीड़ित को मोबाइल पर खाते से 75 हजार रुपए निकालने के मैसेज प्राप्त हुए. इसके बाद पीड़ित ने बैंक पहुंच अपना कार्ड ब्लॉक करवाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

ठगी का दूसरा मामला झोटवाड़ा थाने में 34 वर्षीय शिवानी पारीक ने दर्ज करवाया है. जिसमें बदमाशों ने शिवानी का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन करते हुए कुल 59 हजार रुपए निकाल लिए. मोबाइल पर खाते से रुपए निकलने का मैसेज प्राप्त होने के बाद शिवानी ने कार्ड को ब्लॉक करवाया और साथ ही पुलिस थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

ठगी का तीसरा मामला ट्रांसपोर्ट नगर थाने में 45 वर्षीय लक्ष्मी नारायण गुर्जर ने दर्ज करवाया है. पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि घाट की घुणी स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से कैश निकालने गया. इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बातों में उलझा कर एटीएम कार्ड बदल लिया. पीड़ित जब अपने घर पहुंचा तो उसे मोबाइल पर खाते से 24 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज प्राप्त हुआ. जिस पर पीड़ित ने बैंक के कस्टमर केयर पर फोन कर कार्ड को ब्लॉक करवाया और पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. वहीं राजधानी के सांगानेर सदर थाने में 36 वर्षीय कानाराम ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी करते हुए खाते से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने की शिकायत दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details