जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती यानी 25 दिसंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) प्रदेश में अटल वर्चुअल फिटनेस चैलेंज कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के दौरान होना है. लिहाजा इसके तहत होने वाले खेलकूद से जुड़े विभिन्न फिटनेस चैलेंज पर भी इसका असर दिखेगा.
गुरुवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा और पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया. इस दौरान युवा मोर्चा से जुड़े कई प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भाजयुमो शुरू करेगा अटल वर्चुअल फिटनेस चैलेंज पढ़ें:जयपुर में स्थापित होगा राजीव गांधी सेन्टर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी, विश्व स्तरीय कंपनियां देंगी IT के नवाचारों पर प्रशिक्षण
मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अटल वर्चुअल फिटनेस चैलेंज के तहत 75 किलोमीटर की साइकिलिंग और दौड़ सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिसकी मॉनिटरिंग वर्चुअल होगी. शर्मा के अनुसार कार्यक्रम का मकसद युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करना है.
पढ़ें:Azadi ka Amrit Mahotsav : युवा पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने का स्वर्णिम अवसर है आजादी का अमृत महोत्सव -सीएम गहलोत
बीकानेर में होगी गुड गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस...
अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर बीकानेर में युवा मोर्चा गुड गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस (Good Governance Conference in Bikaner) भी करने जा रही है. इसमें भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान प्रभारी नेहा जोशी शामिल होंगी और कार्यक्रम को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम के जरिए युवाओं को मोदी सरकार के गुड गवर्नेंस और जन कल्याण की योजनाओं को लेकर जानकारी दी जाएगी.