जयपुर. हर साल स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में होने वाला एट होम कार्यक्रम इस बार नहीं होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है. इस संबंध में राजभवन से निर्देश भी जारी कर दिया गया है.
दरअसल राजभवन में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर हर साल राज्यपाल की ओर से शाम को एट होम का आयोजन होता रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्रिमंडल के सदस्य विपक्ष के नेता, अन्य बुद्धिजीवी और अधिकारी शामिल होते रहे हैं, लेकिन इस बार यह आयोजन नहीं किया जाएगा. हालांकि राज्यपाल इसके पीछे बढ़ते कोरोना वायरस को कारण बता रहे हैं. हालांकि राज्यपाल के इस आदेश के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
पढ़ेंः रानीवाड़ा भाजपा मंडल कार्यकारिणी की घोषणा, 6 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 6 मंत्री बनाए गए