राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परोपकार! गरीबों को सर्द रातों से बचाने जयपुर के ज्योतिषाचार्य 1 माह तक बांटेंगे कंबल - कंबल वितरण खबर जयपुर

ज्योतिष परिषद और शोध संस्थान की ओर से फुटपाथों पर सोने वाले असहाय लोगों को एक माह तक कंबल बांटे जाएंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गोड़ ने कहना है कि गरीबों के लिए ठंड में कंबल वरदान साबित होगा.

jaipur latest news,  jaipur news in hindi,  जयपुर ताजा हिंदी खबर,  जयपुर न्यूज, कंबल वितरण खबर जयपुर,  jaipur,blanket ditribution new
jaipur latest news, jaipur news in hindi, जयपुर ताजा हिंदी खबर, जयपुर न्यूज, कंबल वितरण खबर जयपुर, jaipur,blanket ditribution new

By

Published : Dec 30, 2019, 3:05 AM IST

Updated : Dec 30, 2019, 5:24 AM IST

जयपुर.राजधानी में इस समय सर्दी का भीषण दौर जारी है. हालांकि शहर में रैन बसेरों व आश्रय स्थलों की व्यवस्था है. इसके बावजूद शहर में अनेक लोग ऐसे हैं जो कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने के लिए मजबूर है. ठंड से बचने के लिए ने तो इनके पास गर्म कपड़े हैं और ना ही छत. ऐसे ही लोगों की मदद के लिए ज्योतिष परिषद और शोध संस्थान की ओर से फुटपाथ पर रात गुजारने वाले जरूरतमंदो को पूरे माह कंबल वितरण किया जाएगा.

ज्योतिषाचार्य 1 माह तक बांटेंगे कंबल

दरअसल ज्योतिषाचार्य अपनी मेहनत का दसवां हिस्सा गरीब, दीनहीन व असहाय की मदद में लगा रहे है. ज्योतिष परिषद और शोध संस्थान के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने कहा कि गरीबों के लिए ठंड में कंबल वरदान साबित होता है. गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य और नेकी का काम है. अपने लिए तो सब जीते है, लेकिन जो गरीबों के लिए जिए, वो ही असली इंसान होते है. उनका सौभाग्य है कि उसे गरीबों की सेवा करने का मौका मिला.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, 6 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि शहर में अब उत्तर की सर्द हवा का असर दिखने लगा है. जिसके चलते सर्दी धीरे धीरे बढ़ने लगी है. सुबह शाम के अलावा अब दोपहर के समय भी लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है. वही देर रात कंपकंपी भी छूटने लगी है. दूसरी ओर शहर के फुटपाथों पर गरीब परिवारों के साथ उनके बच्चे सर्दी के इस मौसम में ठिठुरने को मजबूर है. ऐसे में संस्थान की ओर से एक माह तक 500 से ज्यादा कंबल बांटे जाएंगे.

Last Updated : Dec 30, 2019, 5:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details