जयपुर.राजधानी में इस समय सर्दी का भीषण दौर जारी है. हालांकि शहर में रैन बसेरों व आश्रय स्थलों की व्यवस्था है. इसके बावजूद शहर में अनेक लोग ऐसे हैं जो कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने के लिए मजबूर है. ठंड से बचने के लिए ने तो इनके पास गर्म कपड़े हैं और ना ही छत. ऐसे ही लोगों की मदद के लिए ज्योतिष परिषद और शोध संस्थान की ओर से फुटपाथ पर रात गुजारने वाले जरूरतमंदो को पूरे माह कंबल वितरण किया जाएगा.
दरअसल ज्योतिषाचार्य अपनी मेहनत का दसवां हिस्सा गरीब, दीनहीन व असहाय की मदद में लगा रहे है. ज्योतिष परिषद और शोध संस्थान के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने कहा कि गरीबों के लिए ठंड में कंबल वरदान साबित होता है. गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य और नेकी का काम है. अपने लिए तो सब जीते है, लेकिन जो गरीबों के लिए जिए, वो ही असली इंसान होते है. उनका सौभाग्य है कि उसे गरीबों की सेवा करने का मौका मिला.