जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में देर रात मरीज की मौत के बाद परिजनों पर रेजिडेंट चिकित्सकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बीते 20 दिन में ट्रॉमा अस्पताल में यह दूसरी घटना है, जिसके बाद अस्पताल में कार्य करने वाले चिकित्सकों की सुरक्षा पर फिर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. जब रेजिडेंट चिकित्सक पूरे मामले की शिकायत को लेकर अधीक्षक कक्ष में पहुंचे तो सिक्योरिटी इंचार्ज डॉ. राणावत और प्रेसिडेंट के बीच बहस भी हो गई.
रेजिडेंट चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि दल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा के कक्ष में पहुंचा और उन्हें घटना के बारे में अवगत कराया. छात्र ही मारपीट करने वाले परिजनों की गिरफ्तारी की मांग भी रखी है. रेजिडेंट चिकित्सकों ने अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दी और कहा है कि जो व्यवस्थाएं अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कर रखी है वह नाकाफी हैं. ऐसे में 20 दिन के अंदर अस्पताल में यह दूसरी घटना है, जब ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.