राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में बीवीजी कंपनी का सहायक प्रबंधक 75 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार - बीवीजी कंपनी

जयपुर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बीवीजी कंपनी के सहायक प्रबंधक को 75 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ACB big action in Jaipur, Jaipur ACB News
बीवीजी कंपनी का सहायक प्रबंधक 75 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार

By

Published : Oct 26, 2021, 8:26 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 10:26 PM IST

जयपुर.एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बीवीजी कंपनी के सहायक प्रबंधक को 75 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के एडिशनल एसपी आलोक शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी की किशनपोल जोन के लालडूंगरी कचरा संग्रहण केंद्र से कचरे में से रीसाइकिलेबल और वैल्युएबल वस्तुओं को चुनकर उन्हें अलग कर बेचने की एवज में बीवीजी कंपनी के सहायक प्रबंधक राहुल गोडसे की ओर से 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है. इस पर एसीबी ने परिवादी कि शिकायत का सत्यापन किया और मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.

पढ़ें.झुंझुनू : पिलानी थाने का एएसआई 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सत्यापन के दौरान बीवीजी कंपनी के सहायक प्रबंधक राहुल गोडसे ने 25 हजार रुपए की रिश्वत ली और मंगलवार को शेष 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए राहुल को एसीबी टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया. कचरा संग्रहण केंद्र से कचरे में मौजूद रीसाइकिलेबल और वैल्युएबल वस्तुओं को अलग कर बेचने के लिए कंपनी की तरफ से कोई टेंडर नहीं निकाला जाता है. अपने लोगों को ही यह काम सौंपा जाता है. परिवादी पहले से यह काम कर रहा है और आगे भी उसे यह काम जारी रखने की एवज में राहुल ने 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी.

पढ़ें.भीलवाड़ाः पानी के हौद में डूबने से तीन भाई-बहन की मौत...गांव में पसरा सन्नाटा

उसके बाद एसीबी ने राहुल को अपने रडार पर लिया और मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके आवास, कार्यालय और अन्य ठिकानों पर एसीबी की दूसरी टीम की ओर से सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसके साथ ही राहुल ने परिवादी से यह कहकर रिश्वत मांगी कि उसे यह रिश्वत राशि नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को देनी है. इसके चलते एसीबी इस पूरे प्रकरण में नगर निगम के संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details