जयपुर.राज्य सरकार ने राजधानी में 91 वार्ड से 250 वार्ड किए जाने की अधिसूचना जारी की. इन वार्डों के पुनर्गठन की जिम्मेदारी नगर पालिका अधिकारी को सौंपी गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए अब जयपुर निगम आयुक्त विजय पाल सिंह ने मुख्यालय और जोन स्तर पर समितियों का गठन किया है.
वार्डों के पुनर्गठन के लिए समिति गठित मुख्यालय स्तर पर बनाई गई समिति का प्रभारी अधिकारी एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग को बनाया गया है. उसके साथ-साथ ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम के लिए अलग-अलग प्रभारी भी नियुक्त किए हैं. ग्रेटर नगर निगम का प्रभारी डॉ. राष्ट्रदीप यादव को बनाया गया है. जबकि हेरिटेज नगर निगम का काम सलीम खान देखेंगे. इसके अलावा विधानसभावार जोन उपायुक्त को प्रभारी बनाया गया है. जबकि रेवेन्यू डीसी नवीन भारद्वाज मालवीय नगर, पशु प्रबंधन उपायुक्त आर के मीणा बगरू और गैराज उपायुक्त अतुल शर्मा को झोटवाड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढे़ं- महिला एवं बाल विकास विभाग इंदिरा गांधी के नाम पर शुरू करेगा तीन नई योजनाएं, यहां पढ़ें
गौरतलब है कि मानसरोवर जोन मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है. ऐसे में यहां की टीम को मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्डों के पुनर्गठन में लगाया गया है. इस संबंध में नगर निगम आयुक्त विजय पाल सिंह ने बताया कि जोन स्तर पर बनाई गई समिति में जोन डीसी, सहायक नगर नियोजक और जोन रेवेन्यू ऑफिसर को जोड़ा गया है. इन समितियों को राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए नियत समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करने और प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. आपको बता दें कि नगर निकाय में राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 6(1) और 9 को मद्देनजर रखते हुए वार्डों की संख्या बढ़ाई गई है. जिसके तहत जनगणना साल 2011 के आधार पर नगर निकायों में वार्डों की कुल संख्या का पुनः निर्धारण किया जाना है.
पढे़ं- प्रदेश में 800 से अधिक संवेदनशील और 50 से अधिक अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित, भरतपुर में सबसे ज्यादा 114 और जालोर में एक भी नहीं
ये अधिकारी बनाए गए हैं प्रभारी
- विधानसभा क्षेत्र प्रभारी
- विद्याधर नगर जोन उपायुक्त
- मालवीय नगर रेवेन्यू प्रथम उपायुक्त
- हवामहल हवामहल पश्चिम उपायुक्त
- किशनपोल हवामहल पूर्व उपायुक्त
- आदर्श नगर मोती डूंगरी उपायुक्त
- आमेर जोन उपायुक्त
- झोटवाड़ा गैराज उपायुक्त
- बगरू पशु प्रबंधन उपायुक्त
- सांगानेर जोन उपायुक्त