राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पायलट के बाद अब गहलोत कैंप से महेश जोशी ने की अजय माकन से दिल्ली में मुलाकात

राजस्थान में चल रहा सियासी उठापटक अभी शांत होता नजर आ रहा है. इसी बीच प्रदेश के नए प्रभारी के रुप में अजय माकन की नियुक्ति हुई है. जिनसे पहले सचिन पायलट और अब विधानसभा सचेतक महेश जोशी ने दिल्ली पहुंच कर बधाई दी. साथ ही राजस्थान आने का भी न्योता दिया.

महेश जोशी मिले अजय माकन, Mahesh Joshi met Ajay Maken
प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मिले महेश जोशी

By

Published : Aug 19, 2020, 10:45 AM IST

जयपुर. राजस्थान के नए प्रभारी अजय माकन से सचिन पायलट ने हाल ही में मुलाकात की थी. जिसके बाद विधानसभा सचेतक महेश जोशी भी अजय माकन से मिलने दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से भी माकन को बधाई दी.

राजस्थान में चल रहे सियासी महासंग्राम का नतीजा क्या आता है यह तो कांग्रेस की ओर से बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट और राजनीतिक नियुक्तियों, कैबिनेट विस्तार और राजस्थान कांग्रेस के संगठन में पायलट और अशोक गहलोत कैंप के नेताओं की एंट्री के बाद ही पता चलेगा.

पढ़ेंः चूरू: अचेत अवस्था में मिले एक ही परिवार के 4 सदस्य, 3 की मौत, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

लेकिन उससे पहले जो राजस्थान में दोनों गुटों की आपसी तकरार हुई उसका असर यह हुआ कि राजस्थान में 3 सालों तक प्रभारी रहे अविनाश पांडे कि उनके पद से छुट्टी हो गई. उनकी जगह अब राहुल गांधी के नजदीकी माने जाने वाले अजय माकन को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया है. प्रभारी नियुक्त करने के अगले ही दिन उनसे मुलाकात करने सबसे पहले सचिन पायलट पहुंचे. जिनकी मुस्कुराती हुई तस्वीरें ने कई राजनीतिक संदेश दे दिए.

पायलट के बाद अब गहलोत कैंप की ओर से भी विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी को दिल्ली भेजा गया है. जिन्होंने दिल्ली जाकर अजय माकन से मुलाकात की. इस दौरान महेश जोशी ने अजय माकन को अपनी ओर से तो बधाई दी ही है साथ ही कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बधाई संदेश भी वह लेकर दिल्ली पहुंचे हैं और माकन को राजस्थान आने का न्योता भी दिया है.

पढ़ेंः कलेक्टर को फटकारते हुए बोले मंत्री अशोक चांदना, "यहां सिर्फ मैं नेतागिरी करूंगा, अगर कोई दूसरा करेगा तो मैं उसे बता दूंगा"

हालांकि अजय माकन राजस्थान में चले सियासी महासंग्राम के दौरान हर समय कांग्रेस विधायकों के साथ मौजूद थे, लेकिन उस समय उनकी मुलाकात विधायकों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के तौर पर थी ना कि अपने प्रभारी के तौर पर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details